Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

गौ माता सुरक्षित व संरक्षित तो सनातन व हिंदुस्तान सुरक्षित: श्री केशवनाथ महाराज

REPORT TIMES
लीखवा की श्रीकृष्ण गौशाला में ढ़ाणा(हरियाणा) के प्रसिद्ध महंत श्रीकेशवनाथ महाराज का आगमन हुआ।मंहत श्री.का गौशाला प्रांगण में दुपट्टा, साफा पहनाकर व तलवार भेंट कर चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, पिलानी पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला,गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा, कोषाध्यक्ष राजवीर अहलूवालिया,भंवरसिंहशेखावत, रविंद्र स्योराण, लोकेश पारीक.महीपाल भाम्बू,पूर्व सरपंच पवन नारनौलिया, प्रविन्द्र हमीरपुर, कमल मेघवाल, रजनीकांत शर्मा आदि ने अभिनन्दन किया।मंहत श्री ने गौशाला का निरिक्षण किया तथा लिम्पी स्कीन बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार बताया।
अपने उद्बोधन में मंहत श्री ने कहा कि गौमाता सुरक्षित व संरक्षित रहेगी तो ही सनातन व हिन्दुस्तान सुरक्षित रहेंगे।प्रधान कैलाश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला आलि का भी गौशाला समिति ने अभिनन्दन किया।पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने गौशाला में गौसेवा व गौ संरक्षण की प्रशंसा की । महंत श्री व कैलाश मेघवाल ने गौशाला को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।सभी उपस्थित लोगों ने गायों को गुड़,दलिया व चारा खिलाकर गौसेवा की।इस अवसर पर सज्जन अग्रवाल,संदीप गजराज, प्रमोद शेखावत, हरविंदर शेखावत, दुष्यंत व्यास सहित अनेक गौसेवक व गाँव के गणमान्यजन उपस्थित थे। गौशाला सचिव चेतराम रेवाड़िया ने गौशाला संचालन की जानकारी दी व गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Advertisement

Related posts

वार्ड 19 में ट्यूबवेल निर्माण कार्य शुरू

Report Times

चि़ड़ावा : छह महिने का बिजली बिल माफी को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Report Times

बदल गए मारुति सुजुकी के MD और CEO, 1 अप्रैल से Hisashi Takeuchi संभालेंगे कमान Author: Sarveshwar Pathak

Report Times

Leave a Comment