REPORT TIMES
चिड़ावा। योग को खेल का दर्जा मिलने पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन सूरजगढ़ की सरस्वती कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में चिड़ावा के खिलाडियों ने हिस्सा लिया और पदक भी जीते। विजेताओं का बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सम्मान किया गया । लता गुप्ता ने बताया कि योग को सरकार द्वारा खेल का दर्जा मिलने के बाद नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
जिसमें योग खिलाडी रूतवी पारीक, आर्यन कुलहरी व हार्दिक ने सब जूनियर वर्गों में गोल्ड मेडल , कार्तिक सैनी ने सब जूनियर वर्ग में सिल्वर, अनूप मान ने जूनियर वर्ग में सिल्वर , अनंत मान ने सब जूनियर में ब्रॉन्ज व मोहित जांगिड़ ने जूनियर वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यार्थियों के कोच आशीष गिरधर का भी अभिनंदन किया गया।