Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेश

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मोहाली टी20 मैच के लिए शुरू की प्रैक्टिस, आज पहुंचेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी

REPORT TIMES

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में आरोच फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने उतरेगी।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की टीम मोहाली की पिच और परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की कोशिश कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज आसान नहीं होने वाली है। स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है। कैमरून ग्रीन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर के अलावा, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टायनिश इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ये खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

दूसरी तरफ भारतीय टीम एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दमदार वापसी करने उतरेगी। आगामी वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को परखने का मौका होगा। क्योंकि इससे पहले कई सीरीज के दौरान स्टार खिलाड़ियों का आराम दिया गया था या फिर वो चोटिल रहे हैं। लेकिन इस बार टीम के सभी खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया इस दौरे में भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर को खेलेगी जबकि उसका दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा। दौरे के तीसरे और अंतिम मैच में टीम हैदराबाद में 25 सितंबर को मेजबान टीम से भिड़ेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, आतिशी को वित्त और रेवेन्यू विभाग का भी जिम्मा

Report Times

जयपुर : दो लाख संविदा कर्मियों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

Report Times

माली (अफ्रीका) में राष्ट्रपति के खिलाफ जनता का हल्ला बोल

Report Times

Leave a Comment