Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

एक्स सर्विसमैन लीग चिड़ावा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में एक्स सर्विसमैन लीग चिड़ावा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के  मुख्य अतिथि चिड़ावा ईसीएचएस प्रभारी सुरेंद्र कुमार थे। अध्यक्षता लीग के ब्लॉक अध्यक्ष सुबेदार रामनिवास थाकन ने की। विशिष्ट अतिथि सुबेदार इंद्रपालसिंह थे। इस दौरान सभी अतिथियों ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आपसी प्रेम बढ़ाते है।
वहीं इस मौके पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में शहीद विरांगनाओं को सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के चिड़ावा शाखा प्रबंधक राजीव जानू, मंड्रेला शाखा से सुरेंद्र कुमार, बलौदा से मोहन और क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनूं से राकेश कुमार, नरोत्तम शर्मा, अशोक कुमार, महेंद्र कविया ने पूर्व सैनिकों को बैंक से संबंधित विभिन्न जानकारी दी।  वहीं पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं, जीवित प्रमाण पत्र, ईसीएचएस के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर सुबेदार मेजर सालिगराम, बसेसरसिंह भावठड़ी, भरतुराम, सुबे.हजारीलाल, सुबे.मेजर हरलाल, हव.नौरंगराम, कप्तान जगदीशसिंह, बनवारीलाल, रणवीर नूनियां, रामसिंह नूनियां राजेंद्रसिंह, सुबे.रंगलाल, चंद्रभान, लालचंद, हवासिंह, मनरूपसिंह, जयलाल, धनपतसिंह, अरविंद कुमार ओला, रणवीरसिंह, एजाज नबी, सुमेरसिंह, महेंद्रसिंह, सुरेश भालोठिया  आदि मौजूद रहे।

Related posts

फिर बढे CNG के दाम, 9 महीने में 71 फीसदी की हुई वृद्धि

Report Times

झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

Report Times

रामनवमी से पहले रामलला का सूर्यतिलक, IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया ट्रॉयल

Report Times

Leave a Comment