Report Times
latestOtherउदयपुरवाटीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखें राजनेता : मांठ

REPORT TIMES
उदयपुरवाटी। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ ने बातों ही बातों में सार्वजनिक कार्यक्रमों में महिलाओं से अश्लील नृत्य करने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं से अश्लील नृत्य करवाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों पर अच्छे प्रेरणात्मक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होना चाहिए। लेकिन समाज के सामने महिला डांसरों को बुलाकर कार्यक्रम करवाना कतई सही नहीं है।
वे देवभूमि कंकराली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लोग ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं। ऐसे में जो वे देखते हैं उसे ही ग्रहण करते है। ऐसे में गलत दिखाने की बजाय धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने और समाज को प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित करें। वर्तमान में इसकी अधिक आवश्यकता है। भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष संजय धमोरा,मंडल महामंत्री अनिल डूडी, श्रीराम डूडी, गोपाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, राजेश डूडी, प्रदीप शेषमा, विनोद गुर्जर, राहुल डूडी, विनोद शेषमा, अमित गुर्जर, अनिल शेषमा, नरेश गुर्जर, संदीप डूडी, प्रकाश डूडी, मुकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद माठ व अन्य अतिथियों ने मंदिर में दर्शन किए और क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना भी की।
Advertisement

Related posts

दिल का दौरा पड़ने पर क्या करें? जाने

Report Times

फ्री टैबलेट वापस ले लो सरकार… हरियाणा के 7 गांवों की पंचायत ने क्यों लगाई ये गुहार?

Report Times

Gold Smuggling: दुबई से जूते में छिपाकर लाया सोना, जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया यात्री

Report Times

Leave a Comment