Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपिलानीशुभारंभस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेस

गंगाबक्स कानोडियाअस्पताल मुकुंदगढ़ में 24 घंटे आपातकालीन सेवा हुई शुरू अस्पताल निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने सेवा का किया शुभारंभ

REPORT TIMES 
बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी द्वारा  जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में संचालित गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में अस्पताल निदेशक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी ने क्षेत्र की जनता की विशेष मांग पर आज से मरीजों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू की  है | आज इस सेवा का शुभारंभ बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी और गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल मुकुंदगढ़ के निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने किया | आपातकालीन सेवा के शुभारंभ अवसर पर जानकारी देते हुए अस्पताल निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू हो जाने से मुकुंदगढ़ ही नहीं बल्कि उसके आसपास के कई गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही दुर्घटना की स्थिति में गंभीर घायल मरीजों को अब तत्काल ही चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी | अस्पताल निदेशक डॉक्टर मालानी ने बताया कि मुकुंदगढ़ और आसपास की जनता की विशेष मांग पर मुकुंदगढ़ अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा की शुरुआत की गई है मुकुंदगढ़ और आसपास के इलाकों में आपातकालीन सेवा के नहीं होने से गंभीर रोगियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था
अब इस आपातकालीन सेवा के शुरू हो जाने के बाद मुकुंदगढ़ और आसपास के हजारों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा |  गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में डॉक्टर हेमंत बूरी अपनी नियमित सेवाएं देंगे | गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के शुरू हो जाने पर मुकुंदगढ़ कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भी निदेशक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी का आभार जताते हुए कहा कि मुकुंदगढ़ कस्बा हाईवे पर स्थित है जिस कारण इस क्षेत्र में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है अक्सर दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता जिसकी वजह से गंभीर घायल मरीजों को बेहद परेशानी होती है मुकुंदगढ़ स्थित गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं में बढ़ोतरी होने और 24 घंटे आपातकालीन सेवा के शुरू हो जाने से इसका सीधा फायदा मुकुंदगढ़ और आसपास की जनता को मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए मुकुंदगढ़ से बाहर नहीं जाना पड़ेगा | मुकुंदगढ़ स्थित कनोडिया अस्पताल में आज 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुभारंभ के अवसर पर डॉक्टर सोनी स्वप्निल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे|
Advertisement

Related posts

हरि कीर्तन में लगाएं मन, भगवान की भक्ति सबसे बड़ी- संत राजाराम महाराज

Report Times

चिड़ावा : बेटी के हत्यारे से पुलिस पूछताछ

Report Times

बाइडन प्रशासन में चमक रहे भारतीय सितारे, अब भारतीय मूल की कल्‍पना और विनय को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Report Times

Leave a Comment