reporttimes
विदेश दौरे पर गए राहुल गांधी ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन से मुलाकात की। इस मुलाकात लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई व्यक्ति कितने समय और कितना अपने खुद के देश के खिलाफ जा सकता है। वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है।
अशोक पंडित ने राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरेमी कॉर्बिन के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भगवान का शुक्र है अजमल कसाब मारा गया, वरना हम उसके साथ की तस्वीर भी देख लेते। सैम पित्रोदा की गतिविधियों की भी जांच होनी चाहिए। जो कोई भी हमारे देश को तोड़ने के लिए बाहर है, राहुल गांधी उन्हें गले लगाते हैं। दुखी की बात है।’