Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

अशोक गहलोत के बाद IAS टीना डाबी ने भी खाया इंदिरा रसोई का खाना, जानिए रिएक्शन

REPORT TIMES

जयपुर: राजस्थान सरकार की इंदिरा रसाई योजना लगातार सुर्खियों में है। ‘कोई भूखा ना रहे’ इस मकसद से शुरू हुई यह योजना ज्यादा से ज्यादा लोगों में प्रचारित हो। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इंदिरा रसोई से जुड़े कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान की चर्चित IAS और जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की भी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह इंदिरा रसोई में खाना खाती दिख रही है।

जैसलमेर शहर के जवाहर अस्पताल में इंदिरा रसोई के शुभारंभ के अवसर पर टीना डाबी पहुंची थी। यहां उन्होंने कॉमन मैन की तरह पंगत में बैठ खाना खाया। इस दौरान उन्होंने खाने में छोले की सब्जी, दाल, पूड़ी,खीर अचार का जायका लिया। वहीं उनके साथ इस पंगत में प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव,नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला भी बैठे नजर आए। इस दौरान लगभग 170 लोगों ने इंदिरा रसोई में वही खाना खाया, जो जिला कलेक्टर टीना डाबी ने खाया था।

इंदिरा रसोई से जुड़ा जोधपुर का एक वीडियो भी पिछले दिनों काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक ओली और बीम योजना की तारीफ करते दिखे थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो घंटाघर पहुंचे थे, तो उन्हें भूख लग गई। इस दौरान उन्होंने वहां इंदिरा रसोई का होर्डिंग देखा था। फिर यहां खाना खाने आ गए। इस वीडियो को सीएम गहलोत ने भी ट्वीट किया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अक्टूबर में पत्नी सुनीता के साथ जयपुर की इंदिरा रसोई में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने जलमहल के पास संचालित इंदिरा रसोई पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया था। साथ ही उपस्थित महिलाओं और अन्य लोगों से बातचीत कर खाने की क्वालिटी और व्यवस्थाओं सहित कई मुद्दों पर फीडबैक लिया था।

Related posts

दो ठगों को किया गिरफ्तार : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख की ठगी

Report Times

चिड़ावा : फांसी के फंदे पर झूला युवक

Report Times

राजस्थान में 30 आईएएस के तबादले, टीना डाबी के पति का भी हुआ तबादला; देखें लिस्ट

Report Times

Leave a Comment