Report Times
CHIRAWAEDUCATIONlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

सेंट विवेकानंद प्ले हाउस में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर में बागर स्थित सेंट विवेकानंद प्ले हाउस में प्लेग्रुप ,नर्सरी व केजी कक्षा के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बॉल व रिंग से बच्चों को तरह-तरह के गेम्स करवाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक अनिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया। जिसमें हर्डल रेस में केजी कक्षा से सूर्यराज व देवांश ने प्रथम , अंकिता व मयंक ने द्वितीय और ऋषिराज , मितांश, आयशा व अनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

बॉल थ्रोइंग में नर्सरी कक्षा से हार्दिक अग्रवाल ने प्रथम , विहान ने द्वितीय और आरव व समर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बॉल बैलेंस में प्ले ग्रुप से चिराग ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय और तनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता व संस्था प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता द्वारा मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में रक्षिता शर्मा , प्रेमवती जांगिड़, प्रिया गिरधर, सुनिता,मोनिका शर्मा,नीलम , अन्नू ,लीलावती,राधा शर्मा , नैनिका सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Related posts

झुंझुनू की जूनियर टीम का चयन

Report Times

झालावाड़ स्कूल हादसे में शिक्षा विभाग का एक्शन, महिला प्रिंसिपल समेत चार शिक्षक निलंबित

Report Times

Leave a Comment