चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में बागर स्थित सेंट विवेकानंद प्ले हाउस में प्लेग्रुप ,नर्सरी व केजी कक्षा के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बॉल व रिंग से बच्चों को तरह-तरह के गेम्स करवाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक अनिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया। जिसमें हर्डल रेस में केजी कक्षा से सूर्यराज व देवांश ने प्रथम , अंकिता व मयंक ने द्वितीय और ऋषिराज , मितांश, आयशा व अनाया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बॉल थ्रोइंग में नर्सरी कक्षा से हार्दिक अग्रवाल ने प्रथम , विहान ने द्वितीय और आरव व समर्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बॉल बैलेंस में प्ले ग्रुप से चिराग ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय और तनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता व संस्था प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता द्वारा मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में रक्षिता शर्मा , प्रेमवती जांगिड़, प्रिया गिरधर, सुनिता,मोनिका शर्मा,नीलम , अन्नू ,लीलावती,राधा शर्मा , नैनिका सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।