Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई ग्यारहवीं परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा भक्तों ने किया रथ में सवार बाबा के स्वरूप का पूजन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शेखावाटी के साई बिड़ला के वरदाता परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस पर बाबा का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिये बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के संयोजन में निकाली जाने वाली परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा रविवार को सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में पंडित सियाराम शर्मा व पंडित दयाराम शर्मा के आचार्यत्व में यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों ने सपत्निक रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन किया व महाआरती हुई। आरती के पश्चात बाबा के भक्तों को उनके प्रिय दाल के बड़ो व सेळ का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद यात्रा अपने पहले पड़ाव लोहारू हरियाणा के लिये रवाना हुई। यात्रा नौ दिनों तक हरियाणा, राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में घूम कर  बाबा का जीवन वृतांत व बाबा के चमत्कारों से लोगों को अवगत कराएगी। यात्रा स्थलों पर बाबा के साहित्य व चित्रों का वितरण, बाबा का मंगलपाठ व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़सरा, पीसीपी स्कूल निदेशक धर्मपाल सिंह मीठारवाल, पूर्व सीटीओ सांवरमल मील, भगवती देवी मील, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, मुकेश जलिन्द्रा, गणेश हलवाई झुंझुनू, आलोक भगेरिया, पंस सदस्य भरत सिंह, दामोदर हिम्मतरामका, कांतिप्रसाद हलवाई,अशोक-अजय मिठारवाल, विक्रम जांगिड़, विजेन्द्र जांगिड़, पवन शर्मा ढाणीवाला, शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, अशोक जोशी, राधेश्याम सुखाड़िया, महेश पोद्दार, महेन्द्र रणवा, महेन्द्र बदनगड़िया, गोपाल महमिया, रामचंद्र शर्मा, तेजप्रकाश सोनी, अशोक-मुकेश हलवाई, पंडित महेश आजाद, रामचन्द्र शर्मा, संजय दाधीच, रजनीकांत मिश्रा, रवि भारतीय, हरीश सोलंकी, संजय ओझा, राजकुमारी तिवाड़ी, अमिता, आशा देवी, किरण देवी, सरोज देवी,टीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।
ये रहेंगे यात्रा के साथ- नो दिवसीय यात्रा में बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी की अगुवाई में पंडित सियाराम-दयाराम शर्मा, सुरेश शेखावत, रामसिंह इंडाली, राजू भगत, सुभाष धाभाई, ग्यारसिलाल, श्याम राणा, विजेन्द्र सिंह साथ रहेंगे जो नो दिनों तक बाबा का गुणगान कर बाबा का यशोगान जन-जन तक पहुँचायेगे।
यात्रा कार्यक्रम- यात्रा पहले दिन चिड़ावा से रवाना होकर लोहारू, गोठड़ा व भिवानी जाएगी। 12 दिसम्बर को यात्रा रोहतक व बहादुरगढ़ जायेगी। 13 दिसम्बर को यात्रा राजधानी दिल्ली पहुँचेगी जहाँ 13 व 14 दिसम्बर को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा के गुणगान का कार्यक्रम होगा। 15 दिसम्बर को यात्रा गाजियाबाद पहुँचेगी। 16 दिसम्बर को नोयडा, 17 दिसम्बर को फरीदाबाद, 18 दिसम्बर को गुरुग्राम पहुंच कर बाबा का गुणगान होगा। 19 दिसम्बर को यात्रा रेवाड़ी, नारनोल में कार्यक्रम के बाद वापस चिड़ावा पहुंचेगी जहां बाबा की भव्य आरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
Advertisement

Related posts

शहीद रामकुमार की मूर्ति का अनावरण : सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर रहे मुख्य अतिथि

Report Times

दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

Report Times

लॉकडाउन के बीच इस वर्ष सादगी से मनाया जाएगा ईद का त्योहार

Report Times

Leave a Comment