REPORT TIMES
चिड़ावा। मंड्रेला रोड़ स्थित विवेकानन्द पब्लिक सैकंडरी स्कूल के छात्र / छात्राओं ने 10वी बोर्ड परीक्षा 2023 में बेहतरीन रिजल्ट दिया है। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सैनी ने बताया कि 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का विद्यालय का परिणाम शानदार रहा है । छात्र नव्य सैनी पुत्र निहाल सिंह ने 97.17% , छात्रा उन्नति सैनी पुत्री विनोद कुमार सैनी ने 97 % , निकिता पुत्री सुरेश ने 93% और रूचि पुत्री शेरसिंह ने 90.50 % अंक प्राप्त कर पूरे चिड़ावा क्षेत्र में नाम रोशन किया है।
शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र/छात्रओं को विद्यालय के अध्यक्ष शिवचन्द सैनी ने सम्मानित किया। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र / छात्राओं , स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी गई । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ किशोर, रविकान्त, दीपक, सतीश, दिनेश, मनोज, घनश्याम, राजेश, सुनील व अभिभावक उपस्थित रहे ।
Advertisement