REPORT TIMES
चिड़ावा.परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। जिसको लेकर बाबा की साधना स्थली चौरसिया मंदिर में श्री बावलिया बाबा जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम हुए। सुबह दस बजे से देर रात तक घी के हलवे, बड़े और सुसवा का भोग प्रसाद बांटा गया। शाम को 176 घी के दीपक से बाबा की महाआरती की गई तथा 11 किलो हलवे के केक का बाबा को भोग लगाया गया। महाआरती में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने बाबा की आरती में हिस्सा लेकर मन्नतें मांगी। बाद में रात को भजनों के कार्यक्रम हुए। जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। नृत्य नाटिका मंडली द्वारा माता काली, भोलेनाथ अघोरी, हनुमान जी, राधे-कृष्ण जी की झांकियां दिखाई गई।

बाबा के मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में अरुण कुमार भगेरिया, नथमल हलवाई, हरिराम किठानिया, कैलाश फतेहपुरिया, अशोक मोदी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, दिनेश दाधीच, रजनीश राव, रामवतार गोयल, भादर मोदी, सुशील गोयल, राजकुमार खरातिका, महेश मोदी ने सहयोग दिया। इस मौके पर अनुज भगेरिया, सुशील गोयल, विक्रम शर्मा, अनूप भगेरिया, संजय फतेहपुरियां, मुकेश हलवाई, विक्रम जांगिड़, पार्षद प्रेम भगेरिया, रामकिशन केडिया, संजय दाधीच, रामचंद्र शर्मा, उधर, बावलिया बाबा की समाधि स्थल गुगोजी मंदिर परिसर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए। यहां बाल कल्याण समिति झुंझुनूं की सदस्य मनीषा केडिया, सत्यनारायण, कमल मंड्रेलिया ने लड्डू के प्रसाद का भोग लगाया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
Advertisement