Report Times
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में मिला ब्लैक-वाइट फंगस का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने करी पुष्टि

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में ब्लैक और वाइट दोनों फंगस का एक मरीज पाया गया है। मरीज में दोनों ही फंगस मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश में यह अपने आप में एक पहला केस है। गाजियाबाद शहर में स्थित हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल से 55 साल के व्यक्ति का सैंपल 24 दिसंबर को नोएडा की पैथोलॉजी कंस्लटेंसी सर्विस लैब में भेजा गया था। 27 दिसंबर को जांच में ये सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर बीपीएस त्यागी ने बताया कि मरीज में ब्लैक और व्हाइट दोनों तरह का फंगस पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर आरके गुप्ता ने कहा की सरकारी हॉस्पिटल में अभी तक ब्लैक-व्हाइट फंगस का कोई मरीज नहीं मिला है। प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राइवेट डॉक्टर से संपर्क करके मरीज की मेडिकल हिस्ट्री ली गई। इस मरीज का कोविड से कभी कोई संबंध नहीं रहा है। गौरतलब है की ये फंगस नॉन कोविड मरीज को भी हो सकता है, डॉक्टरों का कहना है की इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। मरीज की मेडिकल हिस्ट्री से पता चला है कि इसको नाक से ब्लड आया था। जब मरीज की जांच करी गयी तो जांच कराने पर उसमें फंगस की पुष्टि हुई है। इसके बाद 27 दिसंबर को जांच में मरीज का सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है की ब्लैक फंगस उन मरीजों में पाया जाता है, जिन्हें बहुत ज्यादा स्टेरॉयड दिए गए हों। ये फंगस आंख और ब्रेन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है और इसमें डेथ रेट 50 फीसदी के आसपास है। वहीँ वाइट फंगस उन मरीजों को भी संभव है, जिन्हें कोरोना नहीं हुआ। ये फंगस लंग्स, किडनी, आंत, पेट और नाखूनों को प्रभावित करता है। ये एक आम फंगस है, जो कोरोना महामारी से पहले भी लोगों को होता था। जिन लोगो की इम्युनिटी कम होती है, उन्हें ऐसी बीमारी हो सकती है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

UP: एक बाइक पर 7 युवकों ने किए खतरनाक स्टंट, पुलिस ने काटा 22 हजार का चालान

Report Times

गैंगस्टर्स पर NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर रेड, अर्शदीप का सहयोगी अरेस्ट

Report Times

पेट्रोल-डीजल ने लगाई नींबू के भावों में आग:चिड़ावा में 300 से 400 रुपए किलो बिक रहा नींबू, विक्रेता बोले- इतने ज्यादा भाव होने से ग्राहक की रुचि खरीदारी में कम

Report Times

Leave a Comment