Report Times
Other

राजस्थान में होंगे अब 40 जिले , सुजानगढ़ डीडवाना बनेंगे जिले

जनवरी के अन्तिम सप्ताह में पेश होने वाले बजट में घोषणा करेगें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।चुनावों से पहले गहलोत का बङा दांव,प्रदेश को कोटा में तीसरी पुलिस कमिश्नरेट भी मिलेगी
।चुनावी साल में राज्य सरकार ने प्रदेश में 7 जिले और 3 सम्भाग बनाने की कवायद तेज कर दी है। नये जिलों के लिये सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. रामलुभाया की अध्यक्षता में  गठित हाईलेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ब्यावर, बालोतरा, भिवाङी, नीम का थाना, कुचामन सिटी, सुजानगढ और फलौदी को जिले बनाने की घोषणा करेगी। साथ ही सीकर, बाङमेर, चितौङगढ को सम्भाग मुख्यालय बनाया जायेगा। कोटा में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाई जायेगी। साथ ही कोटा को विकास प्राधिकरण भी मिलेगा।
इसके साथ ही राजस्थान की भौगोलिक तस्वीर

Advertisement

जयपुर सम्भाग- जयपुर, दौसा, अलवर, भिवाङी
सीकर सम्भाग- सीकर, झुन्झुनू, चूरू, नीम का थाना
बीकानेर सम्भाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ, सुजानगढ
जोधपुर सम्भाग- जोधपुर, पाली, नागौर, फलौदी
बाङमेर सम्भाग- बाङमेर, जैसलमेर, जालौर, बालोतरा
अजमेर सम्भाग- अजमेर, टोंक, ब्यावर, कुचामन सिटी
चितौङगढ सम्भाग- चितौङगढ, प्रतापगढ, बांसवाङा, भीलवाङा
उदयपुर सम्भाग- उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द, सिरोही
कोटा सम्भाग- कोटा, बून्दी, झालावाङ, बारां
भरतपुर सम्भाग- भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली

Advertisement
Advertisement

Related posts

गौशालों में गायों की गोपाष्टमी पर हुई खूब आवभगत

Report Times

Healthy Food Tips: खाने की 5 ऐसी पॉपुलर चीज़ें जिन्हें गलती से भी कभी कच्चा न खाएं!

Report Times

27 सितंबर को आएंगे उप राष्ट्रपति धनखड़ पिलानी:बिट्स कैम्पस में फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स से करेंगे संवाद, दौरे को लेकर तैयारियां

Report Times

Leave a Comment