Report Times
latestEDUCATIONOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

ऐसे होगी छात्राओं की चेकिंग, देखिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की गाइडलाइन

REPORT TIMES

Advertisement

उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राज्य में होने वाले UP Board Exam के लिए गाइडलाइंस जारी की है. ये गाइडलाइंस निष्पक्ष और चीटिंग फ्री बोर्ड एग्जाम करवाने के लिए जारी की गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गाइडलाइंस को तैयार किया गया. गाइडलाइंस के मुताबिक, एग्जाम सेंटर्स में 50 फीसदी इंविजीलेटर्स को क्लास के बाहर तय किया जाएगा, जबकि सब्जेक्ट टीचर्स को उसके संबंधित विषय के एग्जाम के दौरान इंविजीलेटर के तौर पर नियुक्त नहीं किया जाएगा. UP Board टाइमटेबल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 16 फरवरी से शुरू होने वाले हैं. UPMSP 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 16 फरवरी से हो जाएगी, जो 3 मार्च तक चलने वाली है. वहीं, 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम भी 16 फरवरी से शुरू होंगे, लेकिन ये 4 मार्च को खत्म होंगे. आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस में किन बातों का जिक्र किया गया है.

Advertisement

Advertisement

गाइडलाइंस की जरूरी बातें

Advertisement
  • एग्जाम हॉल में किसी भी छात्रा की चेकिंग पुरुष इंविजीलेटर नहीं करेगा.
  • इंविजीलेटर को भी एग्जाम के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी.
  • हर एग्जाम हॉल में दो इंविजीलेटर होंगे. अगर किसी क्लास में 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे, वहां तीन इंविजीलेटर्स की तैनाती होगी.
  • महिला इंविजीलेटर को वहां पर तैनात किया जाएगा, जहां पर सिर्फ छात्राएं एग्जाम दे रही हैं.
  • किसी भी टीचर की तैनाती एग्जाम हॉल में उसकी मर्जी से नहीं होगी.
  • अगर टीचर के एग्जाम सेंटर पर कोई रिश्तेदार या परिचित एग्जाम दे रहा है, तो उसे वहां पर तैनात नहीं किया जाएगा.
  • इंविजीलेटर को एग्जाम की शुरुआत से पहले क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.
  • एग्जाम हॉल में कोई भी स्टूडेंट मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं आएगा.

वहीं, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला ने कहा, ‘हर एग्जाम हॉल में दो इंविजीलेटर होंगे, जबकि 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले हॉल में तीन इंविजीलेटर होंगे. हर पांच एग्जाम हॉल के बाद एक रिलीजर तैनात किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘एक एग्जाम सेंटर पर अगर जरूरी संख्या में इंविजीलेटर मौजूद नहीं हैं, तो ऐसे में वरिष्ठता के आधार पर इंविजीलेटर तैनात किए जाएंगे. इसमें सेकेंडरी टीचर्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि प्राइमरी टीचर्स सबसे बाद में आएंगे.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

पशु अस्पताल में की दवाइयां भेंट

Report Times

किढवाना और ब्राह्मणों की ढाणी से आया निशान : एक तरफ पुरानी बस्ती के श्याम मंदिर में, वहीं दूसरी तरफ छाजू भगत के श्याम मंदिर में विराजे निशान, सवामणी का लगाया भोग

Report Times

भारत का पलटवार, कनाडा के डिप्लोमेट को किया बाहर, 5 दिन में देश छोड़ने का आदेश

Report Times

Leave a Comment