Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़टोंकताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिराजस्थानस्पेशल

दोस्त के निधन पर MLA ने निभाया मामा का फर्ज, बेटी के ब्याह में भरा 11 लाख का भात

REPORT TIMES

Advertisement

आपने एक कहावत सुनी होगी कि सच्चा दोस्त वही होता है जो संकट की घड़ी में काम आता है और ऐसे दोस्त जिंदगी में इंसान को कम ही मिलते हैं..कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के टोंक जिले में देखने को मिला जहां इस कहावत को बीजेपी विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने चरितार्थ कर दिया. दरअसल टोंक के मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अपने एक अजीज दोस्त की मौत हो जाने के बाद उसकी बेटी की शादी में एक अनोखी मिसाल पेश की जिसकी अब चारों तरफ चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता राजनारायण पारीक का 2021 में निधन हो गया था और कन्हैया लाल चौधरी उनके खास दोस्त थे. इसके बाद हाल में दिवंगत राजनारायण पारीक की बेटी की शादी में विधायक कन्हैया लाल चौधरी अपने परिवार से साथ पहुंचे और भात की रस्म में 11 लाख रुपए देकर मामा होने का फर्ज अदा किया. अब विधायक की गांव में हर तरफ सराहना हो रही है.

Advertisement

Advertisement

कोरोना महामारी में हो गई थी दोस्त की मौत

Advertisement

बता दें कि बीजेपी के दिवंगत नेता राजनारायण पारीक और वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी काफी समय से अच्छे दोस्त थे और हर सुख दुख में एक दूसरे का साथ निभाते थे. वहीं कोरोना महामारी के चलते 18 अप्रैल 2021 को विधायक के दोस्त पारीक का निधन हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त के निधन होने पर उनकी बेटी के लिए मामा होने धर्म बखूबी निभाया. विधायक ने दिवंगत नेता की बेटी मानसी की शादी में अपनी पत्नी राधा देवी के साथ हिस्सा लिया और सारी रस्में निभाई.

Advertisement

विधायक ने भरा 11 लाख का भात

Advertisement

जानकारी के मुताबिक विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने 21 फरवरी हुई दिवंगत राजनारायण पारीक की बेटी मानसी की शादी में मामा होने के नाते परिवार सहित पहुंचकर भात 11 लाख रुपए भात की थाली में रखे. वहीं विधायक ने इसके साथ ही कई दूसरे कई सामान भी भात में दिए. इस दौरान विधायक के साथ कई स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी शादी में पहुंचे और भात के दौरान उन्होंने 1 लाख 71 हजार की नकद राशि थाली में रखी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : शहर के सात कॉम्प्लेक्स को खोलने की मिली इजाजत

Report Times

मंड्रेला की लाठ राजकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह,  बीस लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

Report Times

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Report Times

Leave a Comment