Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

माली सैनी जन चेतना महारैली को लेकर बैठक

REPORT TIMES 
चिड़ावा। 5 मार्च को आयोजित होने वाली “माली सैनी जनचेतना महारैली” को ऐतिहासिक बनाने के लिए समीक्षा बैठक श्री हनुमान वाटिका गोगाजी की ढाणी चिड़ावा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड अध्यापक सत्यनारायण सैनी व पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी ने की।  मुख्य अतिथि रैली संयोजक शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री कायस्थपुरा व मुरारी लाल सैनी झुंझुनूं थे। शास्त्री जी ने समस्त चिड़ावा वासियों से कंधे से कंधा मिलाकर  अपनी व्यक्तिगत जिमेदारी समझते हुए रैली में पहुंचने का आह्वान किया।  बैठक का संचालन व आयोजन सन्तोष कुमार सैनी तहसील अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड, काशीराम सैनी , रामविलास सांखला,राकेश तंवर, कुलदीप कटारिया, मास्टर सुनील सैनी ने किया,
इस अवसर पर बसंतलाल सैनी शेखपुरा, देवकरण सैनी, शंकर लाल सांखला, नंदलाल सैनी , मूलचंद सांखला, गोरक्षक अमित सैनी, कृष्ण माखरिया, भीमसिंह, लीलाधर सैनी, बाबूलाल माखरिया, शीशराम किरोड़ीवाल, मोतीलाल सांखला, विनोद मास्टर, धर्मपाल कटारिया, दिनेश कायस्थपुरा, महेंद्र झुंझुनूं, सत्यनारायण, कैलाश, व.अध्यापक सुनील सांखला, रामस्वरूप सोनासरिया, सुमन लाल, मदनलाल, बाबूलाल मास्टर, ओमप्रकाश सैनी, गंगाधर सैनी, ताराचंद सांखला, मोंटी सैनी, गुलझारी लाल, अशोक सैनी, पवन सैनी, धोलू सांखला, चेतन, कन्हैया लाल, अध्यापिका मनीषा सैनी, राजबाला, आशा देवी, राजेश देवी, अनिता देवी, सुशीला, सुमन, प्रेम देवी, चंदा देवी ,चेतना  उपस्थित रहे। उपस्थित सभी मातृशक्ति व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने चिड़ावा से  बड़ी संख्या में महारैली में पहुंचकर रैली को ऐतिहासिक सफलत दिलाने का संकल्प लिया।
Advertisement

Related posts

PBKS vs RR, IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

Report Times

CM पद के सिवाय कुछ भी स्वीकार नहीं! पायलट गुट आलाकमान को दिखाएगा ताकत

Report Times

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत

Report Times

Leave a Comment