REPORT TIMES
जयपुर: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ धरना शनिवार को भी जारी रहा. बीजेपी नेता मीणा के साथ ये वीरांगनाएं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन गई हुईं थीं. ज्ञापन सौंपने के बाद वीरांगनाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची हुईं थीं. इस दौरान पुलिस ने उनके साथ अभद्रता व धक्कामुक्की की. इसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रोहिताश्व लांबा की पत्नी वीरांगना मंजू जाट घायल हो गईं. उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां बीजेपी नेता किरोड़ीलाल से लिपट कर अस्पताल में ये वीरांगना फूट-फूट कर रो पड़ी. इस घटना का वीडियो बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा,
“आज तीनों वीरांगनाओं के साथ राज्यपाल महोदय कलराज मिश्रा जी को ज्ञापन देने राजभवन गया था. ज्ञापन सौंपने के बाद वीरांगनाएं मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर पहुंची, तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की.”इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “जिनके ‘पति’ देश के लिए ‘न्यौछावर’ हो गये, उन्हीं के साथ ‘बदसलूकी’ कहां तक ‘जायज’ है!” साथ ही एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, “शहीदों ने गोली खाईं. वीरांगनाएं धक्के खा रही हैं. यह जयपुर का हाल है.”