Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

इंटरनेशनल ओलंपियाड में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन को विज्ञान, गणित व रीजनिंग में  मिले तीन गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल

REPORT TIMES 
चिड़ावा । सिल्वर जॉन इंटरनेशनल ओलंपियाड, नई दिल्ली की ओर से संचालित ओलंपियाड प्रतियोगिता में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन की फाउंडेशन विंग एम. डी. सी. एल. (MDCL) के तीन विद्यार्थियों ने तीन गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। ओलंपियाड कोर्डिनेटर सुरेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि इस ओलंपियाड में कक्षा 9 के 43 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमेें  विज्ञान, गणित व रीजनिंग वर्ग में क्रमशः कंचन पुत्री सुरेन्द्र कुमार, यश पुत्र  मुकेश कुमार व अर्पित कटेवा ने गोल्ड मैडल, स्नेहा डांगी पुत्री मनोज डांगी ने सिल्वर मैडल तथा देवांशु पुत्र शेर सिंह व अर्पित पुत्र अशोक कुमार ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें  एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन  सुनील कुमार डांगी, निदेशक समित डांगी, एच. आर. अजीज खान व प्रिंसिपल प्रदीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को मेरिट अनुसार सिल्वर जॉन ओलंपियाड 2023 की ओर से  प्राप्त गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं अंकतालिका प्रदान कर सम्मानित किया। यह परिणाम एम. डी. सी. एल. (MDCL) की शैक्षणिक गुणवत्ता को सिद्ध करता है । एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने की शिक्षा दी ।  एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण व  नवीन  शैक्षणिक अनुसंधानों के माध्यम से नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । हाल ही में जारी जे. ई.ई. मैन्स (JEE-Mains) रिजल्ट में 16 में से 12 विद्यार्थियों का चयन देकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है । अभिभावक (MDCL) के माध्यम से अपने नौनिहालों  के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपनों को साकार कर सकते  हैं  । वर्तमान में आई. आई टी. (IIT),नीट (NEET), जेट JET, ICAR व BHU  की तैयारी के लिए फाउंडेशन क्लासेज कक्षा 9 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन व टारगेट बैच भी संचालित है । इस अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहें ।

Related posts

लोहिया शिक्षण संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Report Times

हेलीकॉप्टर झूले में सवार बच्चा दरवाजा खुलने से गिरा नीचे

Report Times

भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, कम होगा टोल, शिक्षा… बिजनेस के लिए मिलेगा लोन

Report Times

Leave a Comment