रिपोर्ट टाइम्स।
स्टार प्लस का मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 16 सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. आज भी राजन शाही के इस शो की कहानी दर्शकों को टीवी से बांधे रखती है. मेकर्स की तरफ से पूरी कोशिश की जाती है कि हर दिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एपिसोड में एक ऐसा ट्विस्ट आए, जिसे देख लोगों के दिल में अगले दिन का एपिसोड देखने की उत्सुकता बढ़ जाए. हिना खान से इस शो की शुरुआत हुई थी. हिना खान के बाद शिवांगी जोशी के कंधों पर इस शो की जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन इन दोनों के मुकाबले समृद्धि शुक्ला के लिए ये सफर बहुत मुश्किल था. लेकिन उन्होंने अब तक इस शो में वो कर दिखाया है, जो हिना खान और शिवांगी जोशी कभी कर नहीं पाईं.
हिना खान के समय उन्हें करण मेहरा का हमेशा साथ मिला और शिवांगी जोशी को भी उनके को-स्टार मोहसिन खान ने हर कदम पर सपोर्ट किया. लेकिन समृद्धि शुक्ला के साथ ऐसा नहीं था. शुरुआत में शहजादा धामी उनके को-स्टार थे. सूत्रों की मानें तो शहजादा के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते समृद्धि शुक्ला के साथ उनके कई को-स्टार को शूटिंग के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बढ़ती बदतमीजी के चलते जब शहजादा को शो से टर्मिनेट किया गया, तब रोहित पुरोहित ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एंट्री की.
दोनों एक्टर्स के साथ दिखाई केमिस्ट्री
रोहित के साथ फिर से केमिस्ट्री बनाना समृद्धि के लिए आसान नहीं था. अगर उनकी जोड़ी लोगों को पसंद नहीं आती, तो स्टार प्लस का ये आइकोनिक शो ऑफ एयर हो जाता. लेकिन फिर भी उन्होंने इस चैलेंज का सामना करते हुए, वो कर दिखाया जो हिना खान या शिवांगी जोशी नहीं कर पाईं. लोगों ने इस शो के साथ उनकी दूसरी जोड़ी को भी एक्सेप्ट किया.
लगातार टॉप 5 में शामिल है ये शो
जब हिना खान और शिवांगी जोशी ने एंट्री की थी, तब शुरुआती दिनों में उन्हें टीआरपी चार्ट पर अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था. लेकिन समृद्धि शुक्ला जब से इस शो से जुड़ी हैं, स्टार प्लस का ये शो टीआरपी चार्ट पर ‘टॉप 5’ शो में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
कौन हैं समृद्धि शुक्ला?
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में अभिरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला एक डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने अमेरिकी ड्रामा ‘किसिंग बूथ’ के हिंदी वर्जन में प्रमुख महिला किरदार के लिए डबिंग की थी. एक्टिंग की बात करें कन्नड़ फिल्म ‘ताज महल 2’ से समृद्धि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. कलर्स टीवी के सीरियल ‘सावी की सवारी’ से उनका टीवी का सफर शुरू हुआ.