Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानसीकरस्पेशलहादसा

घरेलु गैस सिलेंडर में लगी आग: चाय बनाने के लिए महिला ने रसोई की लाइट जलाई तो सिलेंडर ने पकड़ी आग, बेटे का भी हाथ जला

REPORT TIMES 

सीकर जिले के गांव बावड़ी के राजपूत मोहल्ले में मंगलवार सुबह गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे से घर में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि समय रहते हैं गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।सुनीता कंवर ने बताया कि सोमवार रात्रि को खाना बनाने के बाद में वह गैस सिलेंडर को बंद करके सो गई थी.

जिसके बाद मंगलवार करीब सुबह 5 बजे उठकर रसोई में चाय बनाने के लिए गई और लाइट का स्विच ऑन किया तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग पूरी रसोई में फैल गई. आग लगते ही सुनीता तुरंत रसोई से बाहर निकल गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगे गई. जिसके बाद सुनीता का बड़ा बेटा शिवसिंह शेखावत भाग कर रसोई में आया और सिलेंडर को हाथ से पकड़ कर चौक में ले आया. बाद में बास की मदद से सिलेंडर को खींचकर बाहर खुले मैदान में ले गए एवं गैस एजेंसी को सूचना दी

lइस घटना की सूचना मिलते पर गैस एजेंसी से पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. वहीं सिलेंडर आग लगने से आसपास के पड़ोसियों में डर का माहौल बन गया। सिलेंडर को बाहर खींचकर लाते समय शिवसिंह शेखावत का हाथ जल गया जिसके बाद प्राथमिक उपचार करवाया l जानकारी अनुसार सिलेंडर रात से रसोई में लीक हो रहा था. सुबह जब चाय बनाने कें लिए रसोई की लाइट जलाई तो आग पकड़ ली l गनमीत रही कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी l

Related posts

भारत लचीलापन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण, बोले PM नरेंद्र मोदी

Report Times

महाराष्ट्र में फिर दंगल, शिंदे गुट से जुड़ीं शिवसेना की नेता, संजय राउत ने किया ये दावा

Report Times

सीमेंटेड सड़क का उद्घाटन

Report Times

Leave a Comment