शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आपका हार्दिक स्वागत है। तो करते हैं श्रृंखला की करते हैं शुरुआत
भोले बाबा के चिड़ावा शहर में प्राचीन मंदिरों में से एक है शहर की हृदयस्थली गांधीचौक में स्थित महमियों के मंदिर का प्राचीन शिवालय। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शिवालय तकरीबन 200 से अधिक साल पुराना है।
वीडियो खबर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
इस शिवालय की विशेष बात ये है कि शिवालय के ठीक सामने सत्यनारायण भगवान का मंदिर है। शिवालय में से सीधे मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी के दरबार के दर्शन होते हैं। ऐसे में क्षेत्र में ये मंदिर काफी ख्यात है। मंदिर में पूजा करने वाले महमिया परिवार के हर्ष महमिया ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी इस मंदिर में पूजा करता आ रहा है। मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए आते हैं। यहां प्रतिदिन शाम को महिलाएं सत्संग भी करती है। मंदिर में हनुमानजी की पूर्वाभिमुखी प्रतिमा भी स्थापित है। आस्था की इस डगर पर श्रद्धा खूब नतमस्तक होती है। चलेंगे कल फिर एक और नए शिवालय के दर्शनों को…हर हर महादेव