Report Times
latestOtherकरियरझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

12वीं आर्ट्स और काॅमर्स के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

REPORT TIMES 

 झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं आर्ट्स और काॅमर्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक JAC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर एक्टिव कर दिया है. कला और वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं. 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले की घोषित कर दिया गया है.झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक पूरे राज्य में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी. JAC ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था. आज काॅमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के भी नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार कला वर्ग की परीक्षा में 2 लाख और वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में लगभग 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टूडेंट्स जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाएं.
  • 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023/ 12वीं काॅमर्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब 12वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि पिछली बार झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.43 और काॅमर्स स्ट्रीम में कुल 92.75 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. काॅमर्स स्ट्रीम में 18252 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन,3683 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन और 66 थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. वहीं कला वर्ग में फर्स्ट डिवीजन में 94495, सेकंड डिवीजन में 81988 और थर्म डिवीजन में 3190 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Related posts

चिड़ावा मौसम अपडेट: लगातार बढ़ रहा दिन-रात तापमान, अगले तीन और बढ़ेगा, पारा 43 के पार, मौसमी बीमारियां बढ़ने की आशंका

Report Times

राजनीति में आजमाया हाथ, गन कल्चर से प्यार, चुनाव में हार पर वोटरों को बताया गद्दार, जानिए कौन थे सिद्धू मूसेवाला?

Report Times

नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन की कैसे करें तैयारी? पैरेंट्स फॉलो करें ये 5 टिप्स

Report Times

Leave a Comment