Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

17 साल का नाबालिग युवक घर से लापता, फोन भी बंद: कल्याण स्टेडियम में खेलने का कहकर घर से निकला था, लास्ट लोकेशन जयपुर मिली

REPORT TIMES 

सीकर l के रानोली में 17 साल के नाबालिग युवक के घर से लापता होने का मामला सामने आया है। युवक बास्केटबॉल का खिलाड़ी था। वह घर से टूर्नामेंट खेलने का कहकर गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस को दी रिपोर्ट में लापता युवक के भाई ने बताया कि उसके चाचा का लड़का घर से लापता हो गया है। वह 28 मई को सीकर के कल्याण स्टेडियम में बास्केटबॉल का टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहा है यह कहकर निकला था लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने युवक के बारे में स्टेडियम में भी पता किया और अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। युवक का फोन भी बंद आ रहा है। वहीं परिजनों ने बताया कि पुलिस के मुताबिक नाबालिग की लास्ट लोकेशन जयपुर आई थी जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।

लापता नाबालिग युवक बास्केटबॉल का स्टेट लेवल का खिलाड़ी है उसने स्टेट लेवल के कई मैच खेले हैं और मेडल जीते हैं। फिलहाल इस मामले में सीकर की रानोली पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई जगदीश सिंह कर रहे हैं।

Related posts

चिड़ावा : लोहिया स्कूल में हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Report Times

रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी:कोर्ट ने कहा- 7 दिन में जवाब दाखिल करें, रामदेव-बालकृष्ण अगली सुनवाई में मौजूद रहें

Report Times

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान कल, राजस्थान में 3 सीटों के लिए चुनाव

Report Times

Leave a Comment