Report Times
latestOtherकरियरखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिविरोध प्रदर्शनस्पेशल

पहलवानों के समर्थन में दिया ज्ञापन : चौधरी चरण सिंह विकास समिति और जाट समाज ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग

REPORT TIMES 
चिड़ावा। यौन शौषण के आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को जाट समाज और चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इससे पूर्व जाट समाज और चौधरी चरण सिंह विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्य वीर सावरकर स्कूल में एकत्र हुए। यहां पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, पूर्व प्रधान बजरंग चरावास, पूर्व प्रधान उमराव डांगी, शीशराम हलवाई, मुकेश गढ़वाल, उप प्रधान विपिन नूनिया, सरपंच विनोद डांगी, दिनेश सहारण,रणबीर थालौर, सुशील डांगी, सरपंच उम्मेद बराला आदि ने महिला पहलवानों के साथ हुई यौन उत्पीडन की घटनाओं पर आक्रोश जताया और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की।
इस मौके पर शीशराम गोस्वामी, अनुराग जोया, रवि नूनिया, धर्मपाल श्योराण, मुख्तार सिंह, रामेश्वर मील, अमीलाल कटकी, मुकेश पूनिया, मदन डारा, रामस्वरूप सिंह, दलवीर ठेकेदार, नरेश भालोठिया, रविंद्र पचार, अशोक डारा, बलबीर पचार, बूटी राम, आशु स्वामी, बजरंग बराला, सुरेश कामरेड, शीशराम खरडिया, बिल्लू भास्कर, हनुमान पचार, भोलाराम राव, दाताराम, विनोद सैनी, यशवंत नूनिया, विद्याधर, अनिल सोमरा, गोवर्धन, महावीर खुडाना, चंद्रभान, यशवंत नूनिया, अमित नेहरा, राजकुमार डांगी, प्रदीप राव, अनिल नेहरा, संजय नूनिया, अमित मोई, उम्मेद पूनिया, रुकेश, अशोक तंवर, दयाचंद, कमलदीप, प्रवेश कुमार, राजवीर, धर्मवीर, विक्रम रोहिताश, अमित, राजेश गोदारा सहित सैकड़ो लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

Related posts

मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण, मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी, सुबह आठ बजे से मतदान

Report Times

इस फल के खाने से मिलते है जबरदस्त फायदे, आज ही खाकर उठायें लाभ

Report Times

Report Times

Leave a Comment