Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबीकानेरराजस्थानवातावरणस्पेशल

राजस्थान में देर रात कांपी धरती, बीकानेर में आया भूकंप, 4.3 रही तीव्रता; झटके से सहमे लोग

REPORT TIMES

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार रात लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. रात को 11:36 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किमी पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में था. फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.वहीं इसे पहले कल सुबह दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप आया था. एनसीएस के मुताबिक झज्जर में भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था. इस बार मई के महीनें में उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 28 मई को भी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 थी.

इसे पहले मार्च महीने में आया था बीकानेर में भूकंप

कल से पहले मार्च महीने में बीकानेर के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे. बीते 26 मार्च को बीकानेर में भूकंप आया था. मार्च में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही थी और इसका केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर दूर पश्चिम में रहा. बता दें कि जमीन के अंदर मौजूद प्लेटों के टकराने के कारण भूकंप आते हैं. जिसकी वजह से धरती हिलती है.वहीं बीकानेर में आया भूकंप लाइट कैटेगरी में आता है. दरअसल लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं. इन झटकों को बहुत आसानी से महसूस किया जाता है और ये इतने तीव्र होते हैं कि जमीन के ऊपर रखा सामान और घर का सामान हिलते हुए साफ दिखता है.

Related posts

RBSE 10thTopper: बूंदी की निधि जैन टॉपर, 600 में से मिले 598 अंक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी बधाई

Report Times

महिलाएं मुसीबत में हेल्प लाइन नंबरों का करें इस्तेमाल : महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक बोले- डायल करें 1090 या 112

Report Times

‘सब मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे चुनाव’, सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले सीएम अशोक गहलोत

Report Times

Leave a Comment