Report Times
latestOtherकरियरक्राइमजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मविरोध प्रदर्शनस्पेशल

श्रीनगर: हिजाब पहने छात्राओं को नहीं मिली स्कूल में एंट्री, छात्राएं बोलीं- ये अल्लाह ताला का फरमान, नहीं हटाएंगे

REPORT TIMES

Advertisement

श्रीनगर में एक प्राइवेट निजी हायर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन ने अबाया पहनकर आने वाली महिला छात्रों को घुसने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. एक छात्रा ने कहा कि क्यों निकालूं मैं अबाया? अल्लाह ताला से ज्यादा प्यार नहीं है मुझे यहां से. मैं यहां पर अबाया (एक तरह का हिजाब होता है जोकि सिर से पेट तक का होता है. इसमें चेहरा बस ओपन होता है) नहीं निकालूंगी. छात्रा ने कहा कि वहां पर इतने सारे लड़के हैं. वो होती कौन है अबाया निकालने वाली. हमारे अल्लाह का फरमान है. हमारे हुजूर का फरमान है. हम नहीं निकालेंगे. स्कूल आने वाली कई लड़कियों ने स्कूल प्रशासन के इस आदेश का विरोध किया है.कर्नाटक हिजाब मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. यहां तक की इस मुद्दे पर राजनीति तक हो गई थी. अब जम्मू कश्मीर से मामला सामने आया है. यहां पर एक प्राइवेट हायर सेकंडरी स्कूल के प्रशासन ने अबाया पहनकर आने में रोक लगाई है. स्कूल छात्राएं जब अबाया पहनकर स्कूल आईं तो इनको प्रवेश नहीं दिया गया. एक छात्रा जिसका नाम नौशिया मुश्ताद है. वो इसी स्कूल में 12th की छात्रा है. छात्रा ने कहा कि दो-तीन दिन पहले से कहा जा रहा है कि अबाया पहनकर स्कूल नहीं आना. ये यहां पर अलाउ नहीं है. इसके बाद छात्राएं प्रिंसिपल के पास गए.

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement

छात्राओं ने लगाए स्कूल पर आरोप

Advertisement

उनको बताया गया कि हम लोग अबाया के बगैर नहीं आ सकते. हम लोग बिना अबाया के कंफर्टेबल नहीं है. लड़की ने कहा कि प्रिंसिपल ने कहा कि हमको इससे कोई मतलब नहीं है. अगर इतनी ही समस्या है तो फिर कहीं और अपना एडमिशन करा लीजिए. यहां पर हम इसकी परमिशन नहीं देंगे. छात्रा ने कहा कि हमने प्रिंसिपल को बताया कि यहां पर लड़के बैठे होते हैं. वो लोग स्मोकिंग करते हैं. हम लोग उनके सामने कंफर्ट महसूस नहीं करते. छात्रा ने कहा कि हमारी कोई बात नहीं सुनी गई. दरअसल, जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने पहले भी कई बार अबाया पहनकर आने को मना किया था. स्कूल प्रशासन का इसके पीछे तर्क ये है कि इससे स्कूल ड्रेस कोड का उल्लंघन हो रहा है. स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से दबाव है कि सख्ती के साथ ड्रेस कोड को फॉलो करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राह चलते लोगों पर हंसिया से वार, बीच सड़क पर शख्स ने मचाया तांडव; देखें खौफनाक वीडियो

Report Times

सांप्रदायिक संघर्ष का शिकार केवल एक समुदाय नहीं होता, मणिपुर हिंसा पर बोला सुप्रीम कोर्ट

Report Times

झुंझुनूं : 3 नए केस पॉजिटिव, 6 हुए रिकवर

Report Times

Leave a Comment