Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्पेशल

 राम दरबार को दिया पहला निमंत्रण : चिड़ावा में विशाल हनुमान चालीसा पाठ आयोजन 13 को

REPORT TIMES 
चिड़ावा। चिड़ावा शहर में बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। शहर की हृदयस्थली विवेकानंद चौक में तिरंगा स्थल के पास 13 मई को विशाल सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। सभी हिंदूवादी विचारधारा वाले संगठनों और राम भक्तों की ओर से 13 मई को शाम सवा छह बजे राष्ट्रगान और ध्वज अवतरण कार्यक्रम के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खासौली धाम के संत नवरत्न गिरि महाराज होंगे।
इस दौरान सात बार हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज शाम छह बजे विवेकानंद चौक स्थित केवलदास मंदिर में राम दरबार को सबसे पहले पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया। इसके बाद शहर में अलग अलग टोलियां बनाकर शहरवासियों को आयोजन में शामिल होकर हनुमान चालीसा पाठ करने का निमंत्रण दिया जा रहा
है।
मंदिर परिसर में अजय बागड़ी, रमेश स्वामी, गौरव शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, विकास खंडेलवाल, कुलदीप भगेरिया, नागेश सिंह, हेमंत जसरापुरिया, राजहंस शर्मा, शुभम शर्मा, नटवर कोतवाल सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

मौत का स्टेटस डाला, छत पर चढ़ा और… कोटा पुलिस ने ऐसे बचाई छात्र की जान

Report Times

दिल्ली के नए मंत्री के नाम का केजरीवाल ने किया ऐलान, LG को भेजा लेटर

Report Times

गहलोत-पायलट विवाद का केंद्र बनी AICC की सूची, आखिर क्या संदेश देना चाहती है पार्टी?

Report Times

Leave a Comment