Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘मेरे पिता ने नहीं किया समझौता, पापा की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट के ट्वीट के मायने

REPORT TIMES

जयपुर. दिवंगत नेता राजेश पायलट की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उनके बेटे पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि उनके लिए आदर्श उनके पिता हैं. उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. उनका अपनी कर्मभूमि से जुड़ाव, जनता से लगाव और जनकल्याण के प्रति समर्पण की भावना हमेशा उन्हें प्रेरित करती है. लिखा है कि उनके पिता के लिए जनहित ही सर्वोपरि था. उनके आदर्शों पर चलने की वजह से वह खुद भी कभी समझौता नहीं करते.वैसे तो पिता की पुण्यतिथि पर यह सचिन पायलट का सामान्य सा ट्वीट है, लेकिन राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक परिदृष्य को देखते को देखते हुए तमाम मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सचिन पायलट ने अपने भविष्य की राजनीति को लेकर अपनी लाइन लेंथ तय कर दी है. वहीं इस ट्वीट के बाद कांग्रेस लीडरशिप भी अलर्ट हो गई है. पार्टी यह सतर्कता इसलिए भी बरत रही है कि कल ही सचिन पायलट दौसा में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं.कांग्रेस लीडरशिप ने एक दिन पहले ही दावा किया था

कि अब राजस्थान में किसी भी तरह का पोलिटिकल क्राइसिस नहीं है. पार्टी की ओर से कहा गया था कि कुछ अंदरुनी मतभेद था, जिसे पार्टी स्तर पर ही सुलझा लिया गया है. बता दें कि राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जारी गतिरोध की वजह से कांग्रेस पार्टी को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. यहां तक कि सचिन पायलट ने पार्टी छोड़ने और नई पार्टी तक बनाने का भी फैसला कर लिया था. लेकिन अब पार्टी का दावा है कि राजस्थान में पूरी पार्टी एकजुट है और इसी एकजुटता के साथ राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा.इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष और सभी कांग्रेसजनों को उम्मीद हैं कि राजस्थान में सबकुछ अच्छा होगा. इससे पहले पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने या नई पार्टी बनाने की बात को अफवाह करार दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी भी तरह के अफवाह पर भरोसा नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से बातचीत की थी. इसके बाद ही दोनों साफ तौर पर कहा था कि वह एक साथ चल रहे हैं और मिलकर विधानसभा में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का भी यही स्टैंड है. इसके अलावा जितनी भी बातें हो रही हैं, वह सब अफवाह है.

Related posts

15 दिनों के भीतर चीन ने दोबारा किया सैन्य अभ्यास

Report Times

रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, पूर्व मंत्री समेत इन 5 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Report Times

‘सिर्फ 1 मिनट ही लेट हूं..प्लीज अंदर जाने दो’ गेट पर ही रोने लगी परीक्षार्थी, कलेक्टर-एसपी ने भी बोला ‘नहीं ‘

Report Times

Leave a Comment