Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

गंदे, बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान हैं लोग, बार-बार शिकायत पर भी नहीं कर रहा जलदाय विभाग कोई समाधान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। कस्बे के कबूतर खाना बस स्टैंड और पुरानी तहसील रोड़ के निवासी जलदाय विभाग द्वारा की जा रही दूषित जल की आपूर्ति से बुरी तरह परेशान हैं। विभाग के अधिकारियों को कई बार इस बारे में व्यक्तिश: उपस्थित हो कर अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। आरएलपी नेता राजकुमार नायक व पार्षद मनोज महमिया के नेतृत्व में इस क्षेत्र के लोग आज पीएचईडी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया।
4 माह से परेशान हैं यहां के लोग
राजकुमार नायक ने अधिकारियों को बताया कि बीते कई माह से जलदाय विभाग द्वारा इस क्षेत्र में जिस पानी की सप्लाई की जा रही है वो अत्यंत दूषित, जहरीला, बदबूदार और गंदा है। हालत ये है कि यह पानी पीने के काम में तो लिया ही नहीं जा सकता बल्कि दातुन-कुल्ले भी इससे नहीं किए जा सकते। गृहिणियों का कहना है कि इस पानी से धुले हुए कपड़े भी बदबू मारते हैं। लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग की सप्लाई लाइन में कहीं से गंदे नाले का पानी जा रहा है, और वही पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इस दूषित जल से कभी भी कोई महामारी जैसी आपात स्थिति पैदा हो सकती है।
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
ज्ञापन दिए जाने के बाद पीएचईडी के जेईएन आदित्य मिश्रा ने बताया कि दूषित जल की सप्लाई की शिकायत मिली है, शीघ्र ही समाधान करवा दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
पीएचईडी जेईएन को ज्ञापन देने वालों में आरएलपी नेता राजकुमार नायक, पार्षद मनोज महमिया, युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सोनू शर्मा, विपिन-विशाल महमिया, राजेश जांगिड़, विवेक मित्तल, पंकज सैनी, दीपक सैनी, विजेन्द्र, यश शिल्ला, रवि कुमार, संदीप नायक सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
Advertisement

Related posts

अवैध तरीके से पानी चोरी करने वालों को 28 फरवरी तक कनेक्शन नियमित करने का दिया मौका, फिर चलेगा कानून का डंडा, होगी FIR

Report Times

रामकथा और नानी बाई को मायरो को लेकर हुई बैठक : कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां, 11 से शुरू होगी रामकथा

Report Times

महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए देशीय चयन ट्रायल 21 फरवरी से होंगे

Report Times

Leave a Comment