Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Shramdan campaign: श्रमदान अभियान से बदली भुकाना तालाब की तस्वीर

चिड़ावा। गांव भुकाना में ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों ने मिलकर रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान  के संयोजन में भुकाना में ग्राम पंचायत द्वारा सन् 2017-18 में निर्मित नंदू वाला जोहड़ में स्थित तालाब की सूरत ही बदल दी। तालाब में पहले की तुलना में जल आवक क्षमता सीमित हो गयी थी। इसमें पेड़-पौधे उग आने के कारण पानी की भराव क्षमता भी कम हो गई और इन सबके मध्यनजर रखते हुए तय हुआ कि श्रमदान अभियान के तहत तालाब की तस्वीर किस प्रकार बदली जाए ताकि आगामी बारिश के समय वर्षाजल तालाब में ज्यादा से ज्यादा एकत्रित हो सके और भूजल स्तर में इजाफा हो।
फिर संस्था की प्रेरणा, सहयोग, ग्राम विकास समिति और ग्रामीणों के सहयोग से संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, जल संसाधन व ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि व वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट् और भुकाना पूर्व सरपंच जुगलाल जांगिड़ के सानिध्य में एक श्रमदान अभियान रखा गया।  कार्यक्रम में संस्थान के जल पर्यवेक्षक अजय बलवदा,  ग्रामीण जन सुभाष नेहरा, देवीलाल नेहरा, हजारी लाल नेहरा, कर्मवीर धींवा, अनिल नेहरा, अमित, विकास, नरेश, मुकेश नेहरा, जितेन्द्र, ओमप्रकाश, राकेश, यश, महीपाल, मंजू, कविता, प्रमिला, कमला, इस्मानता आदि उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने बहुत ही उत्साह से अपनी भागीदारी निभाते हुए तालाब की सूरत ही बदल दी। अब तालाब काफी खूबसूरत लग रहा है और अब जल की आवक भी बारिश में अच्छी हो सकेगी।
Advertisement

Related posts

बिहार में BJP नेता की हत्या, सीवान में बीच सड़क सरेआम मारी गोली

Report Times

भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, UK हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

Report Times

Chief Minister: चंद्रबाबू नायडू ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के CM

Report Times

Leave a Comment