Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

पानी को लेकर प्रदर्शन : लोग बोले अप्रैल से हो रहे परेशान, अधिकारी बोले तुरंत ही होगा समाधान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन एरिया के वार्ड नौ के बांशिदों को तीन माह से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने समस्या समाधान को लेकर विधायक जेपी चंदेलिया, कलेक्टर समेत विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया। मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में आक्रोशित वार्डवासियों ने शुक्रवार को शिव मंदिर के पास जमकर प्रदर्शन किया और जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। रैली के रूप में लोग जलदाय कार्यालय जाने वाले थे। लेकिन जलदाय विभाग के एईएन रजत अपने कार्मिकों के साथ प्रदर्शन स्थल ही पहुंच गए।
अधिकारियों को लोगों ने जमकर खरी खरी सुनाई।  वार्डवासियों ने बताया कि मलसीसरियां फार्म हाउस के पास बने ट्यूबवैल का पानी अप्रैल में ही सूख गया। जिस कारण अप्रैल से ही पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। तब से लेकर अब तक लोग घरों में महंगे भाव के टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर हैं।  अधिकारियों ने तुरंत ही यहां पाइप लाइन चेक करवाने और समस्या का समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान पार्षद मदन डारा, मदनलाल डारा, रिटायर्ड बैंक मैनेजर वेणीप्रसाद, मनोज योगी, हजारीलाल योगी, विजेंद्रकुमार, विनोद कुमार, नीरज कुमावत, मनीष वर्मा, नरेश सैनी, मोनू योगी, घनश्याम, संजय कुमार, अभिषेक, सोनू शर्मा,  भगवानी देवी, किशना देवी, मीरा, रेखा, मुन्नी, मीना, शारदा जांगिड़, मंजू गुर्जर, अमिता, माड़ी देवी, संतरा देवी, किरण, निहाला देवी, सोनू देवी, कृष्णा, पायल, अनिता, सरोज आदि मौजूद रहे।

Related posts

प्रिंस का आईआईटी में चयन

Report Times

गोगामेड़ी हत्याकांड मामला: क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों की ओर से प्रेस वार्ता में आंदोलन की चेतावनी, जानिए सरकार से क्या मांग रखी

Report Times

बीच सड़क कपड़े फाड़े फिर नंगा कर के पीटा, चलती बाइक से बाल पकड़कर घसीटते ले गए बदमाश

Report Times

Leave a Comment