Report Times
latestOtherकरियरजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

जैसलमेर पहुंचा उम्मीदों का पहला विमान, एयरपोर्ट पर लौटी रौनक, दिल्ली-मुंबई के लिए इंडिगो ने शुरू की फ्लाइट

जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट एक बार फिर यात्रियों से गुलजार हो गया. 6 महीने से सुना पड़े सिविल एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर 2024 से इंडिगो एयरलाइन्स ने दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई सेवाओं का आगाज किया. स्वर्णनगरी जैसलमेर अब एक बार फिर से देश के दिल यानी दिल्ली और सपनों की नगरी मायानगरी मुंबई से फिर जुड़ गया है. इससे पहले इंडिगो द्वारा जारी शेड्यूल में दिल्ली व मुंबई के अलावा जयपुर के लिए भी टाइम्फ्रेम जारी किया गया है, जो कि 27 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. सपनों का विमान जैसलमेर की धरा पर आज उतरा जैसलमेर एयरपोर्ट पर फिर से रौनक छा गई.

Advertisement

Advertisement

पहली फ्लाइट से आए 78 मेहमान

Advertisement

आज सबसे पहले 11.05 बजे विमान मुंबई से जैसलमेर आना था, जो कि निर्धारित समय से 30-35 मिनट पहले ही जैसलमेर पहुंच गया. इस 180 सीटर विमान 78 यात्रियों को लेकर जैसलमेर की धरा पर उतरा. वहीं 50 यात्रियों को लेकर विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ. उसके बाद दोपहर 1 बजे दिल्ली से 81 यात्री आए, 77 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. जैसलमेर पहुंचते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों का स्वागत किया. हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन जगत में खुशी की लहर छा गई.

Advertisement

घूमने के लिए मिलेगा ज्यादा समय

Advertisement

जैसलमेर आए एक ट्रेवल एजेंट ने बताया कि जैसलमेर से हवाई सेवा मुंबई और दिल्ली हवाई सेवा से जुड़ी है, जिससे अब देश के अन्य जगह जाने के लिए हवाई कनेक्टिविटी मिल जायेगी, जिससे देश के अन्य जगह से जैसलमेर घूमने आने वाले लोगो के समय की बचत होगी. वहीं जैसलमेर आए सैलानियों ने बताया कि फ्लाइट शुरू होने से समय की बचत हुई है, जिससे जैसलमेर घूमने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा.

Advertisement

जैसलमेर के पर्यटन को फायदा

Advertisement

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीना ने बताया, ‘जैसलमेर में विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस को हवाई सेवाओं की अप्रूवल मिली है. इसके तहत 1 अक्टूबर, मंगलवार से जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर और जैसलमेर-मुंबई-जैसलमेर के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत हो गई है. इस दौरान दिल्ली व मुंबई से एयरबस उड़ान भरी, जिसकी यात्री क्षमता 180 प्लस है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के जैसलमेर आने व जाने की सुविधा मिलेगी. इससे जैसलमेर के पर्यटन को काफी फायदा होगा. 180 विमान के लिए हमने सिविल एयरपोर्ट पर काफी तैयारियां की हैं, ताकि पैसेंजर को ज्यादा सुविधा मिले.’ वहीं अब जल्द ही जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी. हालांकि अहमदाबाद को लेकर इंडिगो का कहना है कि ऑपरेशनल कारणों के चलते अभी अहमदाबाद से फ्लाइट नही शुरू हो पाएगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘अब और बहुओं को पढ़ा नहीं पाऊंगा’, SDM ज्योति मौर्या के ससुर का छलका दर्द

Report Times

Report Times

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय संस्थान झुंझुनूं पैरा स्पोर्ट्स संस्थान द्वारा चयनित प्रक्रिया का आयोजन

Report Times

Leave a Comment