Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

कांग्रेस ने चार राज्य के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन, माकन छत्तीसगढ़ तो गोगोई संभालेंगे राजस्थान

REPORT TIMES 

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के लिए पार्टी सांसद गौरव गोगोई, मध्य प्रदेश के लिए महासचिव जितेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के लिए अजय माकन और तेलंगाना के लिए कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. राजस्थान में गोगोई की अध्यक्षता वाली कमेटी में गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त सदस्य हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेताओं को पदेन सदस्य बनाया गया है.वहीं, मध्य प्रदेश जितेंद्र सिंह की अगुवाई वाली कमेटी में अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलका इसमें सदस्य होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में अजय माकन के नेतृत्व वाली कमेटी में एल हनुमनतैया और नेटा डिसूजा को सदस्य बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे.

तेलंगाना में बाबा सिद्दीकी और मेवानी सदस्य

तेलंगाना में मुरलीधरन की अगुवाई वाली कमेटी में बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी को सदस्य बनाया गया है जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कुछ अन्य नेता इसके पदेन सदस्य होंगे. स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करके पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगती है. बता दें कि इन सभी राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल पूरी प्लानिंग में जुटे हुए हैं. इन राज्यों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और क्रमश: अशोक गहलोत और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं.

Related posts

12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, जानें कितना रहा पास प्रतिशत

Report Times

आजादी में ईसाइयों की रही अहम भूमिका… क्रिसमस के मौके पर बोले पीएम मोदी

Report Times

Budget 2025 में क्या ऑर्गेनिक फार्मिंग को मिलेगा बूस्टर डोज, जिससे बढ़ेगा देश का एक्सपोर्ट

Report Times

Leave a Comment