Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिशुभारंभस्पेशल

स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ मल स्वामी स्मृति स्थल का लोकार्पण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। ग्राम पंचायत बदनगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ मल स्वामी स्मृति स्थल का लोकार्पण बदलगढ़ सरपंच सुमित्रा डूडी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व सरपंच शिवा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी तेजपाल पिलानिया, पशु चिकित्सक सुरेश, विद्यालय प्रिंसिपल मधु शर्मा, डॉ अमित, भूतपूर्व सैनिक रघुवीर सिंह राठौड़, राजेंद्र स्वामी, कन्हैया लाल मेघवाल, निरंजन शर्मा, रमेश मेघवाल शामिल थे।
कार्यक्रम में सेनानी भागीरथ मल के भाई पालीराम स्वामी व पुत्र सुरेश स्वामी का शॉल उड़ा कर व माला पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच पति विजेंद्र व ग्राम विकास अधिकारी तेजपाल ने कहा कि देश के वीर शहीदों के बलिदान को हमें नहीं भूलना चाहिए।  वीरों के बलिदान के कारण ही आज देश और देश वासी सुरक्षित है। इस दौरान राष्ट्रीय गान भी किया गया और पंच गण की शपथ दिलाई गई। भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर मोतीलाल पारीक, ओम प्रकाश शर्मा, विद्याधर शर्मा, सुरेश शर्मा, रामसिंह स्वामी, दुर्गा राम स्वामी, महेश जांगिड़, विश्व राम स्वामी, मातूराम स्वामी, पवन स्वामी, मातूराम, जीडी रावत, रामअवतार स्वामी, राम अवतार शर्मा, मामचंद सैनी, बलबीर मिस्त्री, सुभाष शर्मा, श्री चंद मेघवाल, मुकेश स्वामी, विजेंद्र स्वामी ( न्यू लकी इवेंट चिड़ावा) मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

भीषण गर्मी में ऐसे करें चेहरे और त्वचा की देखभाल। हीट स्ट्रोक से चेहरे की त्वचा को होने वाले नुकसान से बचने के टिप्स।

Report Times

पिलानी : 50 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

Report Times

चिड़ावा : शहर में फिर आए 2 कॉरोना पॉजिटिव मामले

Report Times

Leave a Comment