REPORT TIMES
चिड़ावा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। डालमिया सेवा संस्थान कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी थे। अध्यक्षता पंचायत समिति बीडीओ रणसिंह चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रोग्रामर अनिता थी। अतिथियों ने पूनम देवी और भगवती देवी को मोबाइल भेंट कर योजना का शुभारंभ किया।
प्रोग्रामर अनीता ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एकल नारी ( विधवा व तलाकशुदा महिला जो पेंशन प्राप्त कर रही हैं) सरकारी विद्यालय में 9 से 12 तक की छात्राओं, सरकारी कॉलेज की छात्राओं को मोबाइल दिए जाएंगे।

तीसरी कैटेगरी में ग्रामीण नरेगा में 100 दिन वइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन चालू वर्ष में पूर्ण कर रखे है उन्हीं लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।लाभार्थियों को स्मार्टफोन खरीद के लिए 6,800 रुपए प्राप्त होंगे। जिसमें 6 हजार 126 रुपए फोन के लिए और 675 रुपए सिम के लिए दिए जाएंगे। लाभार्थियों के पास फोन और मैसेज के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास स्थान व दिनांक की सूचना आएगी, उनको कैंप में आना होगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश गोदारा, राजेश जांगिड़, विजेंद्र सोनी, प्रमोद गजराज, अंजू, सुमन, रेखा, विक्रांत पायल, पीयूष मुंड, मुकेश सैनी, रामनिवास, मुकेश, रोशन, अमन आदि उपस्थित रहे।