Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

निवाई सीट पर कांग्रेस तोड़ पाएगी यह रिकॉर्ड, 1998 से जारी है सिलसिला

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यहां पर 25 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. कांग्रेस और बीजेपी समेत राज्य की सियासत से जुड़े अहम दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. प्रदेश की सियासत में टोंक जिले का एक अलग मुकाम है और इसके तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं. 4 सीटों में से 3 सीट कांग्रेस के पास हैं तो एक सीट बीजेपी के पास है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिले की एकमात्र निवाई सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस ने अगले महीने होने चुनाव के लिए अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है जबकि बीजेपी ने कन्हैयालाल चौधरी को मैदान में उतार दिया है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के चुनाव में निवाई विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा था. कांग्रेस के प्रशांत बैरवा को 105,784 वोट मिले थे तो बीजेपी के राम सहाय वर्मा के खाते में 61,895 वोट आए थे. प्रशांत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 43,889 (25.6%) मतों के अंतर से चुनाव जीत गए. तब के चुनाव में निवाई सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,40,714 थी, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,25,806 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,14,904 थी. इनमें से कुल 1,71,675 (72.3%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA के पक्ष में कुल 2,253 (0.9%) वोट पड़े थे.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

निवाई विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर 1990 से लेकर अब तक हुए 7 चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 3 बार जीत आई तो कांग्रेस को 4 बार यहां से जीत मिली है. 1990 में बीजेपी को जीत मिली थी तो 1993 में कांग्रेस के खाते में यह सीट चली गई. 2003 के चुनाव में बीजेपी के हीरालाल विजयी हुए. लेकिन 2008 में कांग्रेस ने फिर से यह सीट झटक ली. 2013 में बीजेपी के हीरालाल ने फिर यहां से मैदान मार लिया. 2018 में प्रशांत बैरवा ने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी को फिर से पटखनी दी. 1998 से लेकर अब तक यहां पर किसी भी पार्टी को लगातार 2 चुनाव में जीत नहीं मिली.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा के नव मतदाता अभियान कार्यशाला : तीन चरणों में चलेगा अभियान

Report Times

संसद की सुरक्षा में चूक: TMC MLA के साथ ललित झा की तस्वीर, BJP ने घेरा

Report Times

शिक्षा विभाग में ट्रांसफर और प्रमोशन का इंतजार, कृषि विभाग का कर्मचारी 5 साल से शिक्षा विभाग में नियमों के विपरीत कर रहा काम

Report Times

Leave a Comment