झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स।
अंबेडकर भवन, चूरू रोड के हाल में डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक) की एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय इकाई के संरक्षक एवं पूर्व सेवानिवृत्त आईजी सत्यवीर सिंह ने की। इस बैठक में प्रदेश इकाई के निर्देशों के तहत अजाक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से, पटवार वैकेंसी में अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को उचित आरक्षण देने के ज्ञापन पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान, सत्यवीर सिंह ने अजाक की कार्यकारिणी को विस्तारित करने और सदस्यता में वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के प्रवक्ता मोहनलाल वर्मा, एडवोकेट महेंद्र कुमार आनंद, बाबूलाल गुरावड़िया, और अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने बैठक में अजाक द्वारा पिछले एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगामी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सानेल ने वर्ष 2025 के लिए अजाक के जमा और खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल, सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग जगदीश प्रसाद बरवड़, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष इंद्राज सिंह भूरिया, मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद बरवाड़, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल महारानियां, और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।
मौजूद रहे लोगो के नाम
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण सदस्य जैसे विनोद कुमार लोहिया, पुरुषोत्तम बागोटिया, विद्याधर बालन, महेंद्र सिंह बालन, कमलेश कुमार सिरोहीवाल, सीताराम बस बुढ़ाना, रूद सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार आलडिया, शिव शंकर, सुनील मेहरा, विजय बुलानिया, संदीप कुमार, नरेश बरवाड़, राजेश हरिपुरा, महेश कुमार, रतन सिंह, विजय सिंह, संजीव नायक, अजय कुमार बाडटिया, सुरेश कुमार, संत कुमार, नरेंद्र किलानिया, विद्याधर काजल, गोपीचंद, जसरापुर, सुरेंद्र कुमार, और हेतमसर भी उपस्थित रहे। बैठक में हुई चर्चा ने संघ के भविष्य के कार्यों को दिशा दी और सभी ने अजाक के उद्देश्य को मजबूत करने के लिए अपने सहयोग का वचन दिया।