Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

राजस्थान में वोटिंग के बीच फतेहपुर शेखावटी में बवाल, पत्थरबाजी के बाद दो गुटों में तनाव

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच सीकर के फतेहपुर शेखावटी में बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि बोचीवाल भवन के पीछे स्थिति मोहल्ले में दो गुटों में तनाव के बाद पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. पत्थरबाजी की वजह से पूरे मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पत्थरबाजी की वजह से कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ था, लेकिन जल्द ही स्थिति काबू में आ गई है. शांति बनाए रखने के लिए मोहल्ले में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मोहड़ा संभाले हुए हैं.

Advertisement

Advertisement

फर्जी मतदान को लेकर शुरू हुआ विवाद

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पहले दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली खां व निर्दलीय उम्मीदवार मधुसूदन भिंडा के समर्थक आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक पत्थरबाजी होती रही. मौके से कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement

घटना के बाद मौके पर पहुंच रहे कई दलों के नेता

Advertisement

पत्थरबाजी की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रामप्रताप विश्नोई और कोतवाल इंद्रजल मरोडिऋ़या सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी मधुसूदन भिंडा व अन्य दलों के नेता मौके पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई. चुनाव को देखते हुए पोलिंग बूथ पर पहले से ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पत्थरबाजी की इस घटना से पोलिंग बूथ पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी. हालांकि, जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई और वोटिंग जारी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में समझौते का दबाव बना रही थी पुलिस, पीड़‍ित किशोरी ने की आत्‍महत्‍या

Report Times

चिड़ावा शहर के निचले इलाकों में भरा पानी, वाहन चालकों और राहगीरों को हो रही परेशानी

Report Times

गृह मंत्री अमित शाह बोले- बंगाल में विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा निशान, राज्‍य में चल रहा राजनीतिक हत्‍याओं का दौर

Report Times

Leave a Comment