Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

गोगामेड़ी के हत्यारों को इसी ने दिया हथियार…कौन है लॉरेंस गैंग की लेडी डॉन पूजा सैनी?

REPORT TIMES 

Advertisement

जयपुर में गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई की लेडी डॉन पूजा सैनी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस का दावा है कि राजू ठेहट से लेकर गोगामेड़ी जैसे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इसी ने हथियार उपलब्ध कराए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेहद मासूम सी नजर आने वाली यह लड़की एक शातिर बदमाश है. इसका मूल काम हथियारों की तस्करी करना है. वैसे तो हथियारों की तस्करी अपने नेटवर्क के जरिए कराती थी, लेकिन संवेदनशील स्थानों पर हथियारों की आपूर्ति यह खुद करती थी. पुलिस का दावा है कि पूजा सैनी की दोस्ती बठिंडा जेल में बंद शार्प शूटर संपत नेहरा से है. दरअसल पूजा का पति समीर उर्फ महेंद्र कुमार मेघवाल पहले से संपत नेहरा के लिए हथियारों की तस्करी करता रहा है. लेकिन एक बार मुलाकात के बाद संपत नेहरा समीर की अपेक्षा पूजा पर ज्यादा भरोसा करने लगा था. कहा जा रहा है है कि संपत नेहरा सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए भी पूजा सैनी का इस्तेमाल करता था. राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा को सुखदेव सिंह गोगमेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी भी संपत ने पूजा के जरिए ही दी थी.

Advertisement

Advertisement

यही नहीं, संपत नेहरा के कहने पर पूजा ने अपने घर में रोहित गोदारा के दोनों गुर्गों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को एक सप्ताह तक शरण भी दिया था. इस वारदात के लिए पहले से तय था कि गोगामेड़ी की हत्या एके 47 राइफल से की जाएगी, इसके लिए पूजा ने राइफल की व्यवस्था भी करा दी, लेकिन ऐन वक्त पर पूजा ने ही योजना में बदलाव किया और दोनों शूटरों को पिस्टल से गोगामेड़ी की हत्या के लिए भेजा था.पुलिस सूत्रों के मुताबिक संपत नेहरा के प्रभाव की वजह से पूजा की बात को रोहित गोदारा भी काटने से परहेज करता था. अब जान लीजिए कि इतनी शातिर लेडी डॉन पूजा सैनी कौन है. कोटा जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाली पूजा सैनी बचपन से ही महत्वाकांक्षी थी. पहले वह वैज्ञानिक बनना चाहती थी. इसलिए सीनियर सेकेंड्री की पढ़ाई के बाद बीएससी करने के लिए जयपुर आ गई. यहां फेसबुक के जरिए साल 2018 में कोटा के ही रहने वाले गैंगस्टर महेंद्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर के साथ हुआ. धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया और साल 2020 में दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद दोनों जगतपुरा के एक फ्लैट में रहने लगे.इस दौरान पूजा जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी भी करने लगी थी. लेकिन वह महेंद्र को हथियारों की तस्करी में सहयोग भी करने लगी. इसी कड़ी में पूजा की मुलाकात बठिंडा जेल में संपत नेहरा से हुई थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गणेश महोत्सव में झांकियों ने मनमोहा

Report Times

10 दिन में कर्जमाफी का था वादा, राजस्थान में पांच साल में कुर्क हो गई साढ़े 19 हजार किसानों की जमीन

Report Times

7th Pay Commission: मार्च में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़कर होगा 50%

Report Times

Leave a Comment