REPORT TIMES ; भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी संघर्ष विराम की घोषणा हुई है. सबसे पहले इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. ट्रंप के बयान के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी शाम 6 बजे प्रेस ब्रीफ के लिए आए. 42 सेकेंड में अपनी बात खत्म की और चले गए. उन्होंने कहा- पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार दोपहर 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.
इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे. इस फैसले को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं सीजफायर आखिर होता क्या है? इससे जमीनी हालात पर क्या असर होता है? और इसे लागू करने का तरीका क्या होता है? आसान भाषा में समझिए कि सीजफायर क्या होता है और भारत-पाकिस्तान के संदर्भ में इसका क्या मतलब है.