Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मनागौरराजस्थानस्पेशल

सामूहिक सम्मेलन में नहीं करूंगी शादी… पिता नहीं माना तो बेटी ने उतारा मौत के घाट

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान के नागौर में एक बेटी ने ही अपने पिता की पीट-पीट कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मजबूर पिता अपनी बेटी की शादी सामूहिक शादी सम्मेलन से करवाना चाहता था. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस को किसान की मौत की सूचना मिली थी जब किसान मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि उसकी बेटी ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करनूं गांव का है. बेटी ने पित की हत्या शनिवार यानी 16 दिसंबर को की थी. पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है. मृतक किसान का नाम बक्साराम माली के बेटे बेटे सुरेश ने पंचौड़ी थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और एक दिन के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement

Advertisement

पुलिस ने बताया कि किसान बक्साराम की एक बेटी है संजू माली. संजू की शादी तय हो चुकी थी और पिता बक्साराम सामूहिस शादी सम्मेलन से उसकी शादी करवाना चाहते थे. लेकिन बेटी घरेलू तरीके से ही शादी करना चाहती थी. इसी बात से नाराज होकर उसने खेत में सो रहे पिता पर खेती करने के एक औजार से हमला कर दिया. इससे पिता बक्साराम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बेटी घर पर आकर चुपचाप सो गई ताकि किसी को शक न हो.पुलिस ने बताया कि मृतक किसान के परिजनों से जब पूछताछ की तो बेटी ने बताया कि 5-7 अज्ञात हमलावर अचानक से आए और उनके पिता पर हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौत हो गई. बेटी की बात पर पुलिस ने खेत में जाकर लोगों के पांव के निशान तलाशे लेकिन उन्हें नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने बेटी को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की जिसमें वह टूट गई और उसने पुलिस के सामने हत्या करना कबूल किया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत विकास परिषद ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Report Times

Rajasthan High Court : राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बजरी खानों पर लगी रोक हटी, अब होगी नीलामी

Report Times

मुकेश सैनी बने राजीव गांधी युवा मित्र महासंघ राजस्थान के  जिला अध्यक्ष

Report Times

Leave a Comment