Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिस्पेशल

‘शौर्य के वक्त कम आयु मायने नहीं रखती’, पीएम मोदी बोले- ‘पूरी दुनिया जानेगी कि…’

REPORT TIMES 

Advertisement

पिछले साल गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, आज पूरा देश वीर बाल दिवस मना रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​​​अनुराग ठाकुर और मीनाक्षी लेखी ने भी शिरकत की है.

Advertisement

‘शौर्य के वक्त कम आयु मायने नहीं रखती’

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है. आजादी के अमृतकाल में वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है. पिछले वर्ष 26 दिसंबर को देश ने पहली बार 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था, तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर कथाओं को सुना था. वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती.’

Advertisement

Advertisement

‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा दिवस’

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि वीर बाल दिवस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, UAE और ग्रीस में भी वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान करतूतों से सीखेगी. जब तक हमने अपनी विरासत का सम्मान नहीं किया, दुनिया ने भी हमारी विरासत को भाव नहीं दिया. आज जब हम अपनी विरासत पर गर्व कर रहे हैं, तो दुनिया का भी नजरिया बदला है. मुझे खुशी है कि आज का भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकल रहा है. आज के भारत को अपने लोगों पर, अपने सामर्थ्य पर, अपनी प्रेरणाओं पर पूरा-पूरा भरोसा है. आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय प्रेरणा का विषय है. आज के भारत में भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान, गोविंद गुरु का बलिदान पूरे राष्ट्र को प्रेरणा देता है.’

Advertisement

‘युवाओं के लिए 25 साल का रोडमैप तैयार’

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत, दुनिया के उन देशों में से है, जो देश सबसे ज्यादा युवा देश है. इतने युवा तो भारत के आजादी की लड़ाई के समय में भी नहीं थे. जब उस युवाशक्ति ने देश को आजादी दिलाई, तो आज की युवाशक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है वह कल्पना से परे है. आने वाले 25 साल हमारी युवाशक्ति के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आ रहे हैं. भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में, समाज में पैदा हुआ हो उसके सपने असीम हैं. इन सपनों को पूरा करने के लिए सरकार के ​पास स्पष्ट रोड मैप है, स्पष्ट विजन है, स्पष्ट नीति है और नीयत में कोई खोट नहीं है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : बजरंग दल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Report Times

किठाना की महिला कोरोना पॉजीटिव

Report Times

कुर्सी को लात मारी, बैरियर हटाये; रस्ते को लेकर हरियाणा व राजस्थान पुलिसकर्मी आपस में उलझे

Report Times

Leave a Comment