चिड़ावा। बजरंग दल ने गांधी चौक में शहीदों को याद किया। इस दौरान सभी ने मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अशोक शर्मा, रमेश स्वामी, मनोज मान, महेश शर्मा धन्ना, प्रकाश रोहिल्ला, विशाल सैनी, मोहित तामडायत, नितेश मावंडिया, प्रवीण लाटा, उद्धव शर्मा, कृष्ण सैनी, हेमंत पंसारी, साबिर हुसैन, देवेंद्र शर्मा, चिंटू शर्मा आदि उपस्थित थे।