Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिस्पेशल

सीएम अरविंद केजरीवाल को आज कर सकती है गिरफ्तार ED! दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास की बढ़ाई सुरक्षा

REPORT TIMES 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम गिरफ्तार कर सकती है. आप के मंत्रियों ने अज्ञात इनपुट का हवाला देते हुए ये दावा किया है, जिसके बाद गुरुवार सुबह दिल्ली सीएम के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement

आतिशी-सौरभ ने किया दावा

Advertisement

ये दावे दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे समन में शामिल नहीं होने के बाद आए हैं. ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले साल 22 दिसंबर को सीएम केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 3 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. आप नेता और दिल्ली की कानून एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है. गिरफ्तारी की संभावना है.’ आतिशी की पोस्ट के कुछ मिनट बाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलों का दावा किया गया.

Advertisement

Advertisement

‘आपकी जिद जज के समान है’

Advertisement

केजरीवाल ने ईडी को दिए अपने जवाब में जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन नोटिस को ‘अवैध’ बताते हुए तलब की गई तारीख पर उपस्थित होने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने एजेंसी पर यह भी सवाल उठाया कि जब उन्हें समन भेजा गया था तब उन्होंने उनके पिछले जवाबों का जवाब नहीं दिया था और उन्होंने एजेंसी की जांच की प्रकृति पर कुछ सवाल उठाए थे. ईडी को अपने लिखित जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एक प्रमुख जांच एजेंसी के रूप में आपके द्वारा अपनाया गया नॉन डिस्क्लोजर और गैर-प्रतिक्रिया दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता. आपकी जिद न्यायाधीश की भूमिका संभालने के समान है. जूरी और जल्लाद एक ही समय में, जो कानून के शासन द्वारा शासित हमारे देश में स्वीकार्य नहीं है.’

Advertisement

‘एजेंसी का बताकर गिरफ्तार करेगी?’

Advertisement

आप मंत्रियों के इस दावे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति गरमा गई है और भारतीय जनता पार्टी ने AAP को निशाने पर ले लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर देश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है, लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है. आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है. जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था? जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए.’

Advertisement

‘आज या कल, जवाब तो देना होगा’

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से बचने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल को यह डर है कि अगर वह ईडी को जवाब देने जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. यह उनके भ्रष्टाचार में शामिल होने का संकेत देता है. आज या कल उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

SMS हॉस्पिटल जाने वाले ध्यान दें! धुम्रपान करते, तंबाकू खाते या थूकते पकड़े गए तो मिलेगी सजा, भरना होगा जुर्माना

Report Times

एबीवीपी का परिंडे लगाओ अभियान शुरू: चिड़ावा में करीब 100 परिंडे लगाने का लक्ष्य, इनमें 50 परिंडे सार्वजनिक स्थानों पर

Report Times

चिड़ावा में मौसम का हाल:अंधड़ से जनजीवन प्रभावित, लोगों को गर्मी से मिली राहत, तापमान पहुंचा 28 डिग्री सेल्सियस

Report Times

Leave a Comment