Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्‍थान सीएम ने पंचायत और न‍िकाय चुनाव पर बनाई रणनीति, बताया क‍िसे म‍िलेगा ट‍िकट

REPORT TIMES ; मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को सत्ता और संगठन के तालमेल को लेकर गहन मंथन हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अब शिकायतों और मनमुटाव का समय समाप्त हो चुका है. संगठन और सत्ता के हर स्तर पर केवल और केवल काम पर ध्यान देना होगा. उन्होंने जोर दिया कि अगर भाजपा को जनता के बीच और मजबूत करना है, तो एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है. विपक्ष के सवालों का जवाब काम और योजनाओं की उपलब्धियों से देना होगा. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, मुफ्त बिजली योजना और राम जल सेतु लिंक परियोजना का विशेष उल्लेख करते हुए इन्हें विकास की रीढ़ बताया.

पंचायत चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा  

बैठक में पंचायत और निकाय चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई. तय किया गया कि संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा. सीएम ने कहा कि यह चुनाव केवल जीतने के लिए नहीं बल्कि संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का अवसर है.

नेताओं को छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया 

बैठक को व्‍यवस्‍थित बनाने के लिए नेताओं को छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया, और हर समूह की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ नेता को सौंपी गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों के जर्जर स्कूल भवनों की सूची तैयार करें और सरकार को सौंपें.

मदन राठौड़ बोले- हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ 

बैठक की शुरुआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के संबोधन से हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और संगठन की मजबूती से ही सत्ता मजबूत होती है. इसके बाद जिलाध्यक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर जमीनी हालात बताए.

विपक्ष को जोरदार जवाब देगी बीजेपी  

बैठक का माहौल पूरी तरह कार्ययोजना और जवाबदेही पर केंद्रित रहा. मुख्यमंत्री और संगठन पदाधिकारियों ने मिलकर स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में भाजपा का पूरा ध्यान विकास योजनाओं की क्रियान्विति, विपक्ष को जवाब देने की तैयारी और चुनावी रणनीति को धार देने पर रहेगा.

आज भी जारी रहेगा सीएम का समन्वय संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का समन्वय संवाद अभियान आज भी जारी रहेगा. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहेंगे. संवाद तीन सत्रों में होगा.

सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक पहला सत्र चलेगा 

सुबह 10.30 से 12.30 बजे पहले सत्र में बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, श्रीगंगानगर से प्रियंका बालान, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती और चूरू से प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया शामिल होंगे. दोपहर 2.30 से 4.30 बजे दूसरे सत्र में जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नागौर से ज्योति मिर्धा, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालोर-सिरोही से लुम्बाराम और पाली से पीपी चौधरी मौजूद रहेंगे.

शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक तीसरा सत्र होगा 

शाम 6 से रात 8 बजे तीसरा सत्र होगा, जिसमें अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अजमेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जयपुर शहर से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह और दौसा से कन्हैयालाल मीणा बैठक में शामिल होंगे. संसदीय क्षेत्रवार विधायक और प्रत्याशी भी इन बैठकों में मौजूद रहेंगे.

Related posts

चक्रवात बिपारजॉय अरब सागर में विकराल रूप में है. आशंका है कि 15 जून को चक्रवात तूफान गुजरात के जखाऊ तट को पार करेगा. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में उठा बिपारजॉय सबसे लंबा समय बिताना वाला चक्रवात है. 6 जून को तड़के 5.30 बजे अरब सागर में चक्रवात बिपारजॉय शुरू हुआ था. इसे अबतक 7 दिन 12 घंटे हो चुके हैं. 57 साल में यह ऐसा तीसरा चक्रवात है जो देश के पश्चिमी राज्य (गुजरात) से होकर गुजरेगा.

Report Times

गुजरात : नवसारी जिले में सामने आए कथित बलात्कार के दो मामले

Report Times

रात के तापमान में गिरावट, ठिठुरन ने पकड़ा जोर

Report Times

Leave a Comment