Report Times
latestOtherअयोध्याचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशलस्वागत

8 दिन में 850 किलोमीटर साइकिल यात्रा : अयोध्या पहुंच राममंदिर में दर्शन कर वापस आए उमेश का हुआ भव्य स्वागत

REPORT TIMES
चिड़ावा।  ओजटू चिड़ावा से श्री राम भक्त उमेश जांगिड़ ने साइकिल पर यात्रा करके 8 दिन में 850 किलोमीटर की यात्रा करके राममंदिर अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। उनके वापस चिड़ावा लौटने पर चिड़ावा रेलवे स्टेशन कॉलोनी के  लोगों ने माला पहना कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान राधेश्याम वर्मा,  विजेंद्र घोडेला, देवेंद्र वर्मा, राहुल कुमावत सहित काफी लोग मौजूद रहे। सभी ने माला पहनाकर उमेश जांगिड़ का अभिनंदन किया। उमेश ने इस दौरान बताया कि अयोध्या में बना श्री राम का मंदिर बहुत ही भव्य और सुंदर बना है। सभी को जीवन में एक बार मंदिर में जाकर दर्शन करने चाहिए। उन्होंने बताया कि अयोध्या में मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इसी बीच भगवान के दर्शन कर उन्होंने भी अपना संकल्प पूरा किया। इससे वे सुकून महसूस कर रहे हैं।
चिड़ावा के ओजटू से अयोध्या तक साइकिल यात्रा
चिड़ावा के ओजटू निवासी उमेश जांगिड़  भक्ति और आस्था की साइकिल लिए 850 किलोमीटर अयोध्या की यात्रा की और वापस भी साइकिल से ही चिड़ावा पहुंचे ।  उमेश का कहना है कि वे राम मंदिर नहीं बनने से काफी वर्षों से मायूस थे और भगवान राम के टेंट में विराजित रहने से व्यथित थे। उस दौर में उन्होंने संकल्प लिया था कि जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे तो वे साइकिल से मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाएंगे। अब अपना संकल्प पूरा करने के लिए साइकिल लेकर उमेश अयोध्या पहुंचे और दर्शन कर संकल्प पूरा किया।
Advertisement

Related posts

जन गण मन और वंदे मारतम का दर्जा बराबर, करना चाहिए सम्मान, हाई कोर्ट में बोली केंद्र सरकार

Report Times

Right To Health किसी हाल में नहीं मंजूर- बोले डॉक्टर्स, सरकार से बातचीत फेल

Report Times

दिल्ली दरबार में सचिन पायलट, आलाकमान से होगी मुलाकात! पलटवार की तैयारी में CM

Report Times

Leave a Comment