Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

भजनलाल सरकार ने 2 दिन के लिए बढ़ाई तबादलों की अवधि, राजस्थान में अब 22 फरवरी तक हो सकेंगे तबादले

REPORT TIMES 

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार ने तबादलों पर छूट की अवधि को दो दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में संयुक्त सचिव निकाया गोहेन ने बुधवार को एक आदेश भी जारी कर दिया गया है, जो सरकारी विभागों के साथ सारे निकायों, बोर्ड मंडलों व स्वायत्तशासी संस्थाओं पर लागू होगा. यानी अब राजस्थान में 22 फरवरी तक तबादले हो सकेंगे. दरअसल, पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बैन लगा हुआ था. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई, जिसके बाद तबादलों की मांग और जोर पकड़ने लगी. मेडिकल, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच, बिजली, फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की तबादले के लिए विधायकों के पास सिफारिशें आने लगीं. इसी के चलते भजनलाल सरकार ने 8 फरवरी को एक आदेश जारी करते हुए 10 दिनों के लिए तबादले पर रोक को हटा दिया था. ये आदेश 11 से 20 फरवरी तक लागू रहना था. लेकिन अब इसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है

हालांकि प्रदेश के शिक्षकों का तबादले के रास्ते अभी भी बंद रहेंगे. आदेश में ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं होंगे. बताया गया कि इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से अलग से ट्रांसफर नीति बनाई जाएगी. मालूम हो कि राजस्थान में पिछले 4 साल से ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले नहीं हुए हैं. पिछली गहलोत सरकार में भी इसको लेकर कई बार नीति बनाने की बात कही, लेकिन सरकार ने अंत तक ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले नहीं किए. बीते दिनों राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तबादले की नीति बनाने की बात कही थी. अब देखना है कि सरकार कितनी जल्दी शिक्षकों के तबादले की नीति तैयार करती है.

Related posts

दहेज के लिए पत्नी को निकाला, 4 बच्चों की जिम्मेदारी पत्नी पर

Report Times

‘भगवान राम मांसाहारी’ कहने वाले NCP नेता आव्हाड की मुश्किलें बढ़ीं, महाराष्ट्र में एक और FIR दर्ज

Report Times

अरविंद सिंह मेवाड़ के अंतिम दर्शनों को उमड़े लोग शाही परंपरा से आज होगी अंत्येष्टि

Report Times

Leave a Comment