REPORT TIMES
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने आई केरल पुलिस पर बदमाशों ने तीन राउंड फायर कर दिया. गनीमत रही की इस दौरान किसी पुलिस अधिकारी को गोली नहीं लगी. साथ ही केरल पुलिस और अजमेर के एक IPS अधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने दोनों बदमाशों को बमुश्किल पकड़ने में भी सफलता हासिल कर ली.
3 घंटे तक चला ऑपरेशन
दरअसल, केरल के एर्नाकुलम डिस्टिक के पुलिस अधिकारियों को केरल में सोना चोरी के दो आरोपी अजमेर के दरगाह क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर केरल पुलिस ने दरगाह पुलिस थाने की मदद से इलाके में करीब 3 घंटे तक बदमाशों की फोटो के आधार पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दोनों बदमाशों की लोकेशन दरगाह के अंदर कोट इलाके में आई. जिस पर सभी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा कर आईपीएस स्वर्ण कांबले के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
बदमाशों ने पुलिस पर किए तीन फायर
इस ऑपरेशन के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पिस्तौल निकाल कर तीन फायर कर दिए. उसके बाद भी आईपीएस स्वर्ण कमले ने संघर्ष कर एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं दूसरा बदमाश मौका देख पुलिस का हाथ छुड़ाकर भागने लगा. हालांकि उसे भी कुछ दूरी पर फिर से पकड़ कर दरगाह थाने लाया गया.
बदमाशों के कब्जे से मिले अवैध हथियार
दरगाह सीओ गौरी शंकर ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तराखंड के रुड़की शहर के रहने वाले हैं. एक का नाम शहजाद और दूसरे का नाम साजिद है. दोनों बदमाशों के खिलाफ उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में गंभीर प्रवृत्ति के मामले दर्ज हैं. दोनों के पकड़े जाने के बाद उनके कब्जे से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एक नकब और एक बड़ा पेचकस बरामद किया गया है.
रात के वक्त रहती है भारी भीड़
दरगाह क्षेत्र में रात के समय अमूमन भीड़ भाड़ रहती है. ऐसे में जब दोनों बदमाशों को पुलिस पीछा कर पकड़ रही थी, इसी दौरान दरगाह क्षेत्र में एकाएक भगदड़ सी मच गई. इसका फायदा उठाकर पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने भी खूब प्रयास किया मगर सफल नहीं रहे.