REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के नया बस स्टैंड पर एक युवक की एक निजी बस सर्विस की बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। युवक को नीचे गिरते ही मौजूद लोग एक निजी वाहन से अस्पताल भी लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौथी मंजिल से गिरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय युवक नरेंद्र वर्मा पुत्र परमेश्वरलाल मंगलवार शाम को नया बस स्टैंड स्थित गजराज बस सर्विस की ऊपर ही ऊपर चौथी मंजिल पर नीचे गिरा। वह पहले दुकान के छज्जे पर गिरा और फिर नीचे सड़क पर आ गिरा। देर शाम युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।
पारिवारिक कलह बताई जा रही वजह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक नरेंद्र पहले बस स्टैंड के बाहर विजय बस सर्विस के पास अपनी निजी दुकान पर बैठता था। फिलहाल वो टिफिन सप्लाई का कार्य करता था। युवक का घर शहर की झुंझुनूं रोड पर सूर्य नगर में है। अचानक युवक की मौत से परिजन भी सदमे में है।
नरेंद्र की पत्नी है गर्भवती
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र के दो भाई और भी हैं। नरेंद्र की पत्नी गर्भवती है। कुछ दिनों में ही बच्चा होने वाला है। उसके तीन साल का एक बेटा है। इस संदर्भ में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।